Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA RO-ARO Exam Result: Failed in UPSSSC PET Topper in RO exam questions raised on result

NTA RO-ARO Exam Result: यूपीएसएसएससी पीईटी में फेल, आरओ की परीक्षा में टॉपर, परिणाम पर उठे सवाल

केस वन: हाईकोर्ट की समीक्षा अधिकारी भर्ती 2019 में 58 अंक पाने वाले एक छात्र को आरओ 2021 भर्ती में 84 नंबर मिले। पीईटी में कुल 44 नंबर मिले थे। लेकिन एआरओ 2021 में 200 में से 182 अंक पाकर चयनित हो...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 7 March 2022 09:20 PM
share Share

केस वन: हाईकोर्ट की समीक्षा अधिकारी भर्ती 2019 में 58 अंक पाने वाले एक छात्र को आरओ 2021 भर्ती में 84 नंबर मिले। पीईटी में कुल 44 नंबर मिले थे। लेकिन एआरओ 2021 में 200 में से 182 अंक पाकर चयनित हो गए। एक अन्य अभ्यर्थी जिसे एआरओ 2021 में 124 नंबर मिले हैं उसे आरओ परीक्षा में 200 में से 177 नंबर मिले हैं और चयन भी हो गया।

केस टू: 2006 में हाईस्कूल, 2010 में इंटर और सात साल बाद 2017 में स्नातक करने वाला एक अभ्यर्थी भी टॉपर में शामिल है। हाईस्कूल थर्ड डिवीजन पास करने वाले और बड़े अंतराल पर पढ़ाई पूरी करने वाले अभ्यर्थी का चयन संदेह पैदा करता है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) व कम्प्यूटर असिस्टेंट 2021 भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अभ्यर्थियों का दावा है कि दो मार्च को घोषित परिणाम में कई सफल अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हाईस्कूल स्तर की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में फेल हो गए थे लेकिन सहायक समीक्षा अधिकारी के 350 पदों की परीक्षा में इनका नाम टॉपर में शामिल है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में कई अनियमितताएं केंद्रों पर पाई गईं। वाराणसी के एक केंद्र पर एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरा परीक्षा देते मिला। वीडियो वायरल हुआ तो केंद्र की परीक्षा निरस्त की गई। आगरा और मथुरा में भी कई सॉल्वर पकड़े गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें