Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA CUET UG 2024 Answer Key at examsntaacin examsntaacin Know update on result

CUET UG 2024 Answer Key: आज आना था रिजल्ट,पर अभी तक नहीं आई आंसर की

CUET UG 2024 Answer Key: CUET UG आंसर की अभी तक जारी नहीं की गई है। परिणाम की घोषणा की संभावित तारीख 30 जून थी, लेकिन आंसर की अभी तक जारी नहीं होने के कारण, रिजल्ट घोषित होने में देरी होगी। यहां जान

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 05:36 AM
share Share

CUET UG 2024 Answer Key: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी आंसर की 2024 जल्द ही आने की उम्मीद है। जारी होने पर, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून यानी आज आने की उम्मीद थी लेकिन उत्तर कुंजी अभी तक जारी नहीं होने के कारण परिणाम की घोषणा में देरी हो सकती है। बता दें, आंसर की के साथ,  उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट भी जारी की जाएगी।

 केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। इसके अलावा, यह पहली बार था जब परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी।

एनटीए द्वारा CUET UG रिजल्ट कब घोषित किए जाने की उम्मीद है?

एनटीए द्वारा आज, 30 जून को सीयूईटी यूजी परिणाम घोषित करने की उम्मीद थी। चूंकि प्रोविजनल आंसर की अभी तक जारी नहीं हुई है, इसलिए एनटीए द्वारा आज रिजल्ट जारी होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा, प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद, एजेंसी को उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति भी देगी। एजेंसी को ऑब्जेक्शन उठाने के लिए  दो से तीन दिन का समय देना होगा। जिसके बाद ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। फिर फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

CUET UG 2024 Answer Key: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की

-  आंसर की जारी होने के बाद सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।

-  अब "CUET UG exam page" पर क्लिक करें।

-  अब आपको होम पेज पर "CUET UG 2024 answer key/question paper/responses" लिंक दिखाई देंगे।

-  आंसर की के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

- CUET UG आंसर की आपके सामने होगी, इसे डाउनलोड कर लें।

- आप चाहें तो आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें