Hindi Newsकरियर न्यूज़NIOS DElEd : Benefits of employing TET and CTET passes to those who have DeLed from NIOS

NIOS DElEd : एनआईओएस से डीएलएड करने वाले टीईटी व सीटीईटी पास को ही नियोजन का लाभ  

NIOS DElEd :  एनआईओएस से डीएलएड करने वाले उन्हीं शिक्षकों को नियोजन का लाभ मिलेगा, जो टीईटी या सीटीईटी पास होंगे। हाईकोर्ट ने डीएलएड शिक्षकों को नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया है, पर इसका...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता , पटना  Thu, 23 Jan 2020 05:54 AM
share Share
Follow Us on

NIOS DElEd :  एनआईओएस से डीएलएड करने वाले उन्हीं शिक्षकों को नियोजन का लाभ मिलेगा, जो टीईटी या सीटीईटी पास होंगे। हाईकोर्ट ने डीएलएड शिक्षकों को नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया है, पर इसका फायदा लगभग 50 हजार शिक्षकों को होगा। निजी स्कूल के जो सीटीईटी उत्तीर्ण हैं, उन्हें ही प्राथमिक और मध्य स्कूल के नियोजन में आवेदन करने का मौका मिलेगा। सरकारी स्कूल के उन शिक्षकों को फायदा मिलेगा जो छठीं से आठवीं तक के शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। 

प्रशिक्षण मिला पर नहीं है प्रमाणपत्र
प्रदेश भर से दो लाख 63 हजार शिक्षकों ने एनआईओएस से डीएलएड किया है। इन्हें सरकार के सहयोग से एनआईओएस ने प्रशिक्षित किया है। लेकिन, इन के पास प्रमाणपत्र नहीं है। 

छठीं से 8वीं तक में शिक्षक बनने का मिलेगा मौका  
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि एक से पांचवीं तक के 35 हजार के लगभग शिक्षक हैं जिन्हें इसका फायदा होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें