नेट क्वालिफाई से अलग से मांगा जाएगा आवेदन
पटना विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। नेट क्वालिफाई किए विद्यार्थियों को पीएचडी एडमिशन टेस्ट में नहीं बैठना है। विवि एकेडमिक सेक्शन के मुताबिक जिन्हें पीएचडी...
पटना विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। नेट क्वालिफाई किए विद्यार्थियों को पीएचडी एडमिशन टेस्ट में नहीं बैठना है। विवि एकेडमिक सेक्शन के मुताबिक जिन्हें पीएचडी के लिए लिखित परीक्षा से अलग रखा गया है, उन्हें सीधे इंटरव्यू के लिए आवेदन करना होगा। विवि अलग से आवेदन आमंत्रित करेगा।
हालांकि नेट क्वालिफाइड छात्रों में कंफ्यूजन है कि आखिर उन्हें पटना विवि से पीएचडी करने के लिए क्या करना होगा। विज्ञापन या विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में इसके बारे में कोई जिक्र नहीं है। नोटिस के मुताबिक, कई और परीक्षा में क्वालिफाई विद्यार्थी, शिक्षक के रूप में कार्यरत या विवि के कर्मचारी (जो दो शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं) को लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना है। लेकिन पीएचडी कैसे करेंगे, इस पर विवि की ओर से दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है।
पूर्व में पीआरटी पास को राहत का इंतजार
पूर्व में पटना विवि का प्री-पीएचडी टेस्ट पास किए विद्यार्थियों को राहत का इंतजार है। उन्हें लिखित परीक्षा से अलग रखा जाएगा या नहीं इसको लेकर विवि के दिशा-निर्देश में जिक्र नहीं है।
शुरू हो गया है आवेदन
पटना विवि ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। 24 फरवरी को परीक्षा होगी। 100-100 अंकों के दो पेपर की परीक्षा होगी। इसमें एक पेपर वस्तुनिष्ठ और दूसरा पेपर सबजेक्टिव होगा। क्वालिफाई करनेवाले को 20 अंकों का इंटरव्यू देना होगा। लिखित परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।