NEET, BCECEB, MBBS , BDS : मेडिकल में मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन 15 दिसंबर से शुरू होगा
BCECEBराज्य के मेडिकल, डेंटल व वेटनरी कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसमें शामिल छात्रों का नामांकन 15 दिसंबर से शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी।
पटना। राज्य के मेडिकल, डेंटल व वेटनरी कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसमें शामिल छात्रों का नामांकन 15 दिसंबर से शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। बीसीइसीइबी ने मॉपअप राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को इसमें शामिल किया गया है। इसमें शामिल स्टूडेंट्स को अलग-अलग तिथि व समय पर बुलाया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20 से अधिक एमबीबीएस सीटें खाली रह गई थीं।
वहीं, मॉपअप में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 150 सीटें बढ़ गई हैं। बीसीईसीईबी परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तुर्की मुजफ्फरपुर को सत्र 2022-23 में एमबीबीएस में एडमिशन की अनुमति मिली है। कॉलेज की सभी 150 सीटों को मॉपअप राउंड में शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।