NEET MBBS BDS: Admission under mopup round in medical will start from December 15 BCECEB NEET, BCECEB, MBBS , BDS :  मेडिकल में मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन 15 दिसंबर से शुरू होगा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET MBBS BDS: Admission under mopup round in medical will start from December 15 BCECEB

NEET, BCECEB, MBBS , BDS :  मेडिकल में मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन 15 दिसंबर से शुरू होगा

BCECEBराज्य के मेडिकल, डेंटल व वेटनरी कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसमें शामिल छात्रों का नामांकन 15 दिसंबर से शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी।

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाWed, 14 Dec 2022 06:51 AM
share Share
Follow Us on
NEET, BCECEB, MBBS , BDS :  मेडिकल में मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन 15 दिसंबर से शुरू होगा

पटना। राज्य के मेडिकल, डेंटल व वेटनरी कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसमें शामिल छात्रों का नामांकन 15 दिसंबर से शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। बीसीइसीइबी ने मॉपअप राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को इसमें शामिल किया गया है। इसमें शामिल स्टूडेंट्स को अलग-अलग तिथि व समय पर बुलाया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20 से अधिक एमबीबीएस सीटें खाली रह गई थीं।

वहीं, मॉपअप में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 150 सीटें बढ़ गई हैं। बीसीईसीईबी परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तुर्की मुजफ्फरपुर को सत्र 2022-23 में एमबीबीएस में एडमिशन की अनुमति मिली है। कॉलेज की सभी 150 सीटों को मॉपअप राउंड में शामिल किया गया है।