Hindi Newsकरियर न्यूज़NCTE Admit Card 2023: Exam city of 4-year ITEP course entrance exam released

NCTE Admit Card 2023: 4 वर्षीय ITEP कोर्स प्रवेश परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी

NCTE Admit Card 2023- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी 2023) की एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। ncet.samarth.ac.in पर  जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड की जा सकती है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 4 Aug 2023 04:31 PM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी 2023) की एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। ncet.samarth.ac.in पर  जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड की जा सकती है। आईआईटी, एनआईटी, आरआईई समेत चुनिंदा केंद्रीय / राज्य विश्वविद्यालयों / संस्थानों और सरकारी कॉलेज में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में एडमिशन के लिए एनसीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस नए टीचिंग कोर्स के लिए 25 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा में करीब 16 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थी इस स्लिप को एडमिट कार्ड न समझें। यह सिर्फ इस बात की जानकारी है कि आपका एग्जाम किसी शहर में होगा। एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।

एनटीए ने कहा कि बड़ी संख्या में विषयों के कारण, परीक्षा प्राधिकरण ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक अलग डेटशीट बनाई है। परीक्षा की तारीख और परीक्षा शहर की डिटेल्स की स्लिप ncet.samarth.ac.in पर जारी कर दी गई है।

क्या है आईटीईपी कोर्स
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 57 अध्यापक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है। मार्च 2023 में इस कोर्स को लॉन्च किया गया। यह एनईपी 2020 के तहत एनसीटीई का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

आईटीईपी, जिसे 26 अक्टूबर 2021 को अधिसूचित किया गया था, एक 4 साल की दोहरी-समग्र स्नातक डिग्री है, जो बी.ए. बी.एड./ बी.एससी बी.एड. / और बी.कॉम बी.एड. कोर्स ऑफर करती है। यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दिए गए नए स्कूल एजुकेशन सिस्टम के 4 चरणों यानी फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा। 

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए शानदार विकल्प है
यह कार्यक्रम शुरू में प्रतिष्ठित केंद्र/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों/संस्थानों में पायलट मोड में चलाया जा रहा है। आईटीईपी उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, जो सेकेंडरी के बाद अपनी पसंद से शिक्षण को अपने करियर के रूप में चुनते हैं। 

बचेगा एक साल
इस इंटीग्रेटेड कोर्स से छात्रों को एक वर्ष की बचत का लाभ होगा, क्योंकि वे वर्तमान बी.एड. योजना के लिए आवश्यक 5 वर्षों के बजाय पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पूरा करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी) के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

आईटीईपी न केवल अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन), समावेशी शिक्षा और भारत तथा इसके मूल्यों/आचारों/कला/परंपराओं की समझ व अन्य विषयों का आधार भी स्थापित करेगा। पाठ्यक्रम पूरे अध्यापक शिक्षा क्षेत्र के पुनरोद्धार में महत्वपूर्ण योगदान देगा। भारतीय मूल्यों और परंपराओं पर आधारित एक बहु-विषयक वातावरण के माध्यम से इस पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण होने वाले भावी शिक्षकों को 21वीं सदी के वैश्विक मानकों की आवश्यकताओं से परिचित कराया जाएगा और इस प्रकार, वे नए भारत के भविष्य को स्वरूप देने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

डीयू में आईटीईपी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला कॉलेज, माता सुंदरी महिला महाविद्यालय और जीसस एंड मैरी कॉलेज को सत्र 2023-2024 से एनसीटीई द्वारा आईटीईपी  के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है। डीयू का शिक्षा विभाग और बी.एल.एड पाठ्यक्रम चलाने वाले आठ कॉलेज आईटीईपी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए आवेदन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें