Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: Advertisement for recruitment of 1600 more posts of Assistant Professor in Madhya Pradesh released see application details

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में सहायक प्राध्यापक के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, देखिए आवेदन डिटेल्स

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक की करीब 1700 रिक्तियों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। कुछ दिन पहले ही 15 दिसंबर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 04:42 PM
share Share

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक की करीब 1700 रिक्तियों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। कुछ दिन पहले ही 15 दिसंबर 2022 को उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की ओर से जानकारी दी गई थी कि राज्य में असिस्टैंट प्रोफेसर के 4 हजार पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। असिस्टैंट प्रोफेसर पदों के लिए जारी कई विज्ञापनों में, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञापन, हिन्दी, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, कानून, मैथ्स, कॉमर्स, डांस, रसायन शास्त्र और बॉयो कैमिस्ट्री के विषयों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से  आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी 14 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि संबंधित विषय के असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

ऐसे में माना जा रहा है कि एमपीपीएससी ने पहले चरण के तहत करीब 1700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आगे देखिए आवेदन शर्तें व आवेदन प्रक्रिया-

एमपीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 15 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 मार्च 2023 
आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन की तिथि - 15 फरवरी से 16 मार्च तक।

प्रमुख विषयों की रिक्तियों का ब्योरा -
कुल वैकेंसी - 1696
वनस्पति विज्ञापन - 126
रसायन शात्र - 160
अंग्रेजी - 200
भूगोल - 23
हिन्दी - 116
इतिहास - 77
मैथ्स - 5
दर्शन शास्त्र - 12
पर्यावरण -31

अन्य विज्ञापन में ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन) के 255 पद है।

आवेदन योग्यता - 
आवेदक को कला, वाणिज्य, मानविकी, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषाओं, विधाओं के लिए किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 अंकों के साथ निष्णात उपाधि। या समकक्ष योग्यता। इसके साथ ही अभ्यर्थी यूजीसी द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET ) अथवा सीएसआईआरा की ओर से संचालित स्लेट/सेट आदि परीक्षा सफल की होना जरूरी है।

आयु सीमा - 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को होगी।

यहां करें आवेदन -
इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर या www.mppsc.mp.gov.in पर किए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें