MBBS Admission: एमबीबीएस में दाखिले को आज 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, कल से एमसीसी मॉपअप राउंड
देश के मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटे के तहत 15 प्रतिशत एमबीबीएस, डेंटल व नर्सिंग कोर्स में सेकेंड राउंड के तहत नामांकन 22 नवंबर तक होगा। एमसीसी की ओर से नीट यूजी 2022 की काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी ह
एमबीबीएस में दाखिले को कल से पंजीयन
पटना। देश के मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटे के तहत 15 प्रतिशत एमबीबीएस, डेंटल व नर्सिंग कोर्स में सेकेंड राउंड के तहत नामांकन 22 नवंबर तक होगा। एमसीसी की ओर से नीट यूजी 2022 की काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है।
दूसरा चरण समाप्त होने के बाद एमसीसी मॉपअप में शामिल होने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू करेगा। पंजीयन 23 से 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान छात्रों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को पुन भरना होगा। वहीं, 29 नवंबर को च्वाइस लॉकिंग, 30 नवंबर से एक दिसंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित छात्रों को तीन दिसंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा।
छात्रों को 4 से 10 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए 12 दिसंबर को पंजीयन
मॉपअप के बाद भी सीटें रिक्त रह जाएंगी तो एमसीसी स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित करेगा। इसके लिए 12 से 13 दिसंबर तक मौका दिया गया है। चयनित छात्रों को 14 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। छात्र 15 से 20 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।