Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS : BEd out in Kendriya Vidyalaya Primary Teacher Recruitment upload DElEd btc certificate for PR

KVS : केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी शिक्षक भर्ती में BEd वाले बाहर, 17 तक DElEd सर्टिफिकेट करें अपलोड

केंद्रीय विद्यालय ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है। जो BEd DEld दोनों है, उन्हें 17 सितंबर तक डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया गया है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 13 Sep 2023 07:28 AM
share Share

केंद्रीय विद्यालय ने प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है। वैसे अभ्यर्थी जो बीएड और डीएलएड दोनों है, उन्हें 17 सितंबर तक डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया गया है। 26 दिसम्बर 2022 से पहले डीएलएड करने वाले ही सर्टिफिकेट अपलोड कर सकेंगे। केवि सगंठन की संयुक्त आयुक्त अजीता लोंगजाम ने इसे लेकर निर्देश दिया है। 

केन्द्रीय विद्यालयों में पीआरटीएस के पद को भरने के लिए केवीएस ने विज्ञापन निकाला था जिसमें यह उल्लेख था कि बीएड डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर चयन प्रक्रिया से गुजर सकते हैं, लेकिन साक्षात्कार के लिए मेरिट सूची में उनका शामिल होना उच्चतम न्यायालय के फैसले के अधीन होगा। सर्वोच्च न्यायालय ने सिविल अपील सं. 5068 ओएफ 2023 देवेश शर्मा के मामले में अन्य सिविल अपीलों के साथ 11 अगस्त को अपने फैसले में एनसीटीई द्वारा जारी 28 जून 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। इसलिए उम्मीदवारों की बीएड की योग्यता प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए पात्र नहीं है।

बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों पर अभी निर्णय नहीं
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ली गई परीक्षा में बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी करने पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। बीएड अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी या नहीं, यह जानने के लिए इंतजार करना होगा। आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में इसपर विमर्श हुआ। आयोग द्वारा इस संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी गई तो विभागीय पदाधिकारियों ने महाधिवक्ता से राय लेने के बाद निर्णय लिये जाने की बात कही है। इधर, आयोग ने साफ कहा है कि शिक्षा विभाग से इस संबंध में परामर्श प्राप्त करने के बाद ही बीएड के अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर विचार किया जाएगा। हालांकि, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी किये जाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें