Hindi Newsकरियर न्यूज़Kargil Indian army recruitment rally 2021 : 8th 10th 12th pass apply for sipahi Soldier GD Clerk Store Keeper Tradesmen vacancy

कारगिल इंडियन आर्मी भर्ती रैली 2021 : सेना में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां

Indian army recruitment rally 2021 : लद्दाख के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का शानदार अवसर है। लेह और कारगिल जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। 8वीं,...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 26 April 2021 10:12 AM
share Share
Follow Us on

Indian army recruitment rally 2021 : लद्दाख के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का शानदार अवसर है। लेह और कारगिल जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा इसमें हिस्सा ले सकेंगे। इस भर्ती के जरिए इंडियन आर्मी में सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास व 10वीं पास) पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक युवाओं को इस रैली में शामिल होने के लिए 8 जून तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये सेना भर्ती आर्मी हेलीपैड ग्राउंड, कारगिल में 24 जून से 30 जून 2021 के बीच आयोजित होगी। रैली में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 9 जून से 22 जून के बीच उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे। 

जिन युवाओं ने इस रैली के लिए 2020-2021 में आवेदन किया था, उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। 2020-2021 की रैली कोरोना के चलते रद्द कर दी गई थी।  

सिपाही - जनरल ड्यूटी (सभी आर्म्स)
- आयु सीमा - 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 
- लंबाई कम से कम 157 सेमी, वजन कम से कम 44.4 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही टेक्निकल 
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 
- लंबाई कम से कम 157 सेमी, वजन कम से कम 44.4 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल 
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
- लंबाई कम से कम 157 सेमी, वजन कम से कम 44.4 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 
- लंबाई कम से कम 157 सेमी, वजन कम से कम 44.4 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 
 - लंबाई कम से कम 157 सेमी, वजन कम से कम 44.4 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास) 
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 
 - लंबाई कम से कम 157 सेमी, वजन कम से कम 44.4 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

indian army recruitment rally

चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा। 
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भर्ती रैली में ये दस्तावेज लाना न भूलें
- एडमिट कार्ड। 48 घंटे पहले तक का कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट।
- उम्मीदवार घर से निकलने से पहले आयोग्य सेतु ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करें। उस पर ग्रीन स्टेटस का स्नैपशॉट लेकर सेव कर लें। रैली एंट्री प्वाइंट पर यह दिखना होगा।
- ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ।
- फोटो की 20 कॉपियां। फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो। 
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें