Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC Recruitment 2023: High Court gave one more week time to fill the form of Civil Judge vacancy age limit

JPSC Recruitment 2023: सिविल जज का फॉर्म भरने के लिए हाईकोर्ट ने और एक सप्ताह का दिया समय, आयु सीमा में छूट की मांग

JPSC Recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से चल रही सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 थी जिसे झारखंड हाईकोर्ट ने एक सप्ताह और बढ़ाने का आदेश दिया है

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, रांचीFri, 22 Sep 2023 07:24 AM
share Share

JPSC Recruitment 2023: सिविल जज (जूनियर डिवीजन) नियुक्ति परीक्षा में 35 वर्ष से अधिक आयु वालों को फॉर्म भरने के लिए हाईकोर्ट ने और एक सप्ताह का समय दिया है। ज्ञानरंजन शाहदेव एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने यह छूट प्रदान की। पहले 21 सितंबर तक आवेदन लेने का निर्देश हाईकोर्ट ने जेपीएससी को दिया था। गुरुवार को प्रार्थियों की ओर से एक सप्ताह का और समय देने का आग्रह अदालत से किया था। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। पूर्व में इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नियुक्ति परीक्षा में 35 वर्ष से अधिक की उम्र वालों को फॉर्म भरने का अंतरिम निर्देश दिया था। अदालत ने कहा है कि प्रार्थियों की परीक्षा परिणाम इस मामले के अंतिम आदेश से प्रभावित होगा।

सिर्फ याचिकाकर्ताओं को मिलेगी फॉर्म भरने की छूट
फॉर्म भरने की छूट सिर्फ उन्हें ही मिलेगी, जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि राज्य में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अंतिम परीक्षा वर्ष 2018 में ली गयी थी। इस बार जब विज्ञापन निकला तो उम्र सीमा का निर्धारित जनवरी 2023 से किया गया। नियमों के अनुसार, हर साल परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन पांच साल बाद परीक्षा होने के कारण उम्र सीमा में छूट मिलनी चाहिए। सरकार को उम्र सीमा में पांच साल की छूट देनी चाहिए। सुनवाई के बाद अदालत ने सभी उम्मीदवारों को फॉर्म भरने का अंतरिम निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें