Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA second round seat allotment admission over 2 seats in iit patna and 400 seats in nit still vacant

JoSAA : सेकेंड राउंड खत्म, आईआईटी पटना में 2 सीटें तो एनआईटी में 400 खाली

ज्वाइंट सीट ऐलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने की ओर से जारी सेकेंड राउंड के तहत आईआईटी और एनआईटी में रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी। आईआईटी पटना के बचे हुए 20 सीटों पर सेकेंड राउंड में 18...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 24 Oct 2020 04:53 AM
share Share

ज्वाइंट सीट ऐलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने की ओर से जारी सेकेंड राउंड के तहत आईआईटी और एनआईटी में रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी। आईआईटी पटना के बचे हुए 20 सीटों पर सेकेंड राउंड में 18 एडमिशन हो गया है। आईआईटी पटना में 427 में केवल दो सीटें अब बची हुई हैं। वहीं, एनआईटी पटना अभी भी 400 से अधिक सीटें खाली हैं। 

जोसा
- तीसरे राउंड की लिस्ट 26 अक्टूबर को जारी की जाएगी
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान 27 से 28 अक्टूबर तक 

वहीं, 23 अक्टूबर तक एडमिशन लेने वाले छात्र 24 अक्टूबर तक सीट छोड़ सकते हैं। इसके बाद तीसरे राउंड की लिस्ट 26 अक्टूबर को जारी की जायेगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान 27 से 28 अक्टूबर तक कर सकते हैं। चतुर्थ सीट आवंटन 30 अक्तूबर और ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक कर सकते हैं। पांचवां सीट आवंटन तीन नवंबर को जारी किया जायेगा। ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान चार से पांच नवंबर तक कर सकते हैं। छठा सीट आवंटन सात नवंबर और ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान का भुगतान आठ नवंबर को कर सकते हैं।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें