Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA Counselling iit nit iiit btech admission IIT got 15739 rank in the first round of JoSAA seat allotment

JoSAA Seat Allotment Result 2024: पहला राउंड जोसा की सीट अलॉटमेंट में 15739 रैंक पर आईआईटी

JoSAA Counselling iit nit iiit btech admission :आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 121 कॉलेजों की 59917 हजार सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग के प्रथम राउंड का सीट आवंटन ज

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 21 June 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 121 कॉलेजों की 59917 हजार सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग के प्रथम राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया है। छात्र जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक के अनुसार 15739 रैंक वाले छात्र तथा 20 प्रतिशत कोटे के कारण 24 हजार 312 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धारवाड़ की इंट्रा डिसिप्लीनरी ब्रांच मिला। एनआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 7 लाख 12487 पर एनआईटी मिजोरम की मैथ्स एंड कंप्यूटिंग एवं 10 लाख 70 हजार 84 एआईआर पर फीमेल पूल कोटे से एनआईटी मिजोरम की मैकेनिकल होम स्टेट कोटे से आवंटित हुई। इस वर्ष जोसा में लड़कियों को सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत महिला वर्ग से सीटें आवंटित हुई। इससे पीछे की रैंक वाली को भी वरीयता सूची के अनुसार शीर्ष आईआईटी-एनआईटी की कंप्यूटर साइंस को चुनने का अवसर मिला। इस वर्ष टॉप रैंक्स में लड़कियां कम होने से आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच की ओपन से क्लोजिंग रैंक 421 एआईआर तक चली गई, जबकि गत वर्ष प्रथम राउंड में 291 रैंक वाली लड़की को आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच मिली थी। इस वर्ष टॉप सात आईआईटी में फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक क्रमश दिल्ली की 556, मद्रास की 757, कानपुर की 1117, खड़गपुर की 1579, रूडकी की 1697, हैदराबाद की 1809 एवं गुवाहटी की 2095 एआईआर रही।

ओपन रैंक के आधार पर हुआ पहला अलॉटमेंट

जोसा काउंसलिंग के दौरान प्रथम राउंड के सीट आवंटन में सभी स्टूडेंट्स को उनकी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची में से कॉलेज सीट का आवंटन सर्वप्रथम ओपन रैंक के आधार पर किया गया है। ओपन से सीट नहीं मिलने की स्थिति में उनकी कैटेगिरी रैंक के आधार पर सीट का आवंटन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें