Join Indian Territorial Army 2023: टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने का मौका, सिर्फ इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
Join Indian Territorial Army 2023: पूर्व सैन्य कमिशंड अधिकारियों के लिए फिर से इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर देश सेवा करने का शानदार मौका आया है। इंडियन आर्मी ने पूर्व सैन्य अफसरों के लिए टेरिटोरियल
Join Indian Territorial Army 2023: पूर्व सैन्य कमिशंड अधिकारियों के लिए फिर से इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर देश सेवा करने का शानदार मौका आया है। इंडियन आर्मी ने पूर्व सैन्य अफसरों के लिए टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएट युवा इसके लिए jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अभ्यर्थी 19 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 10 वैकेंसी निकाली गई हैं जिसमें 9 परुषों के लिए और 1 महिला के लिए है।
क्या है टेरिटोरियल आर्मी
टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये। साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे मिलेगा। जब जब आर्मी की सेवा में रहेंगे तो यह सैलरी मिलेगी।
योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
- आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया- केवल इंटरव्यू।
आवेदन यहां भेजना होगा
डायरेक्टोरेट जनरल टेरिटोरियल आर्मी, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, फॉर्थ फ्लोर, ए ब्लॉक, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ऑफिस कॉम्पलेक्स, केजी मार्क, नई दिल्ली- 110001।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।