Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army Vacancy 2024: Recruitment for 56 posts through NCC special entry see joinindianarmy nic in

Join Indian Army Vacancy 2024: एनसीसी स्पेशल एंट्री से 56 पदों पर भर्ती, देखिए joinindianarmy.nic.in पर

भारतीय सेना में नेशनल कैडेट कोर स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत कुल 55 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सेना की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 08:56 AM
share Share

Join Indian Army Vacancy 2024: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत 56 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आर्मी की इस वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया अंडर प्रोसेस है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी एनसीसी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व आवेदन योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री के बारे में खास बातें।

रिक्तियों का ब्योरा : भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान में कुल 55 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। आगे देखिए पदवार रिक्तियों का ब्योरा-
एनसीसी पुरुष - 50 पद
एनसीसी महिला - 5 पद

आयु सीमा - नेशनल कैडेट कोर्प्स ज्वॉइन करने को इच्छुक भभ्यर्थियों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को की  जाएगी। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1999 और 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता :
एनसीसी 'सी' सर्टफिकेट धारक : इन अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या समकक्ष योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी स्नातक के फाइनल वर्ष में हैं उन्हें वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं। लेकिन पहले साल/दूसरे साल/तीसरे साल में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री रखनी होगी।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें