Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army : ncc special entry scheme become officer in Indian Army without giving written exam upsc cds

Join Indian Army : बिना लिखित परीक्षा दिए इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका

Join Indian Army : भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (57वें कोर्स) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के आवेदन 11 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक लिए जाएंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 13 July 2024 10:05 AM
share Share

Join Indian Army : भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (57वें कोर्स) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन 11 जुलाई 2024 से 9 अगस्त 2024 तक लिए जाएंगे। स्पेशल एंट्री स्कीम 57वां कोर्स अप्रैल 2025 से शुरू होगा। इन पदों के लिए महिलाएं और पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का अविवाहित होना आवश्यक है। कुछ 76 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 70 वैकेंसी पुरुषों के लिए और 6 महिलाओं के लिए हैं। 

योग्यता 
एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी के लिए 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। 
- एनसीसी के सीनियर डिविजन/ विंग में दो साल सर्विस की हो। 
- एनसीसी के ‘सी’ सर्टिफिकेट एग्जाम में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया हो। 

आयु सीमा : न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2000 से पहले और 01 जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो)

चयन प्रक्रिया
- प्राप्त आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पूरी प्रक्रिया पांच दिन की होगी। 
- पहले चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण में भेजा जाएगा। दूसरे चरण में ग्रुप टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होगा। एसएसबी द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा। 
- मेडिकल जांच में स्वस्थ पाए गए उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाई जाएगी और अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें