Jobs News: रोजगार मेला में डिप्लोमा व बीटेक से अधिक बाउंसर का वेतन
Job Fair: धनबाद के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में 13 जून को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन होगा। रोजगार मेला में 20 कंपनियों में 3966 वैकेंसी है। कंपनियों ने पदवार वेतनमान की सूचना जारी कर
Job Fair: धनबाद के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में 13 जून को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन होगा। रोजगार मेला में 20 कंपनियों में 3966 वैकेंसी है। कंपनियों ने पदवार वेतनमान की सूचना जारी कर दी है। रोजगार मेला के लिए जारी कई वैकेंसी चर्चा में है। एक सिक्यूरिटी एजेंसी ने ग्रेजुएशन पास बाउंसर के आठ पद के लिए 15 हजार से 20 हजार वेतन देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी कंपनी में डिप्लोमा व बीटेक योग्यताधारी युवाओं को 12 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।
मेला में कुक, ड्राइवर समेत अन्य पदों के लिए भी 10 से 15 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। एक ही पद के लिए विभिन्न कंपनियों की ओर से अलग-अलग वेतनमान की घोषणा की गई है। इस कारण कंपनीवार एक ही पद के लिए अलग-अलग वेतनमान मिलेगा। रोजगार मेला में न्यूनतम 7000 रुपए₹ से लेकर 37,500 रुपए₹ तक का वेतनमान की घोषणा कंपनियों ने की है। आवेदकों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है।
चाहिए ये कागजात
स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र (न्यूनतम अंचालाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग लेना होगा। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, दो प्रति में बायोडाटा लेकर जाएं।
रोजगार मेला में आएंगी ये कंपनियां:
सुपर स्टार सिक्यूरिटी धनबाद, एलआईसी ब्रांच चार धनबाद, एक्सजेंट एक्वा पटना, विनगो साफ्ट टेक्नोलॉजी लखनऊ, असर्फी अस्पताल, होंडा मोटर कर्नाटका, प्रेरणाग्रुप नोएडा, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी, गिरिराज सेल्स, चैतन्या इंडिया, नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्यूरिटी, अवि इंटरप्राइजेज, डिजायर एडुटेक एंड मैनेजमेंट गुरुग्राम, क्वीस क्रॉप लिमिटेड, सुपर फास्ट सिक्यूरिटी एजेंसी समेत अन्य कंपनी।
इन पदों के लिए बहाली
सिक्यूरिटी ऑफिसर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, सिक्यूरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, एलआईसी एजेंट, एडमिन, बैक ऑफिस अस्सिटेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, टेक्निकल, आईटी डिपार्टमेंट, वेब डेवलपर, ऑफिस अस्सिटेंट, डिजिटल मार्केटिंग, स्टाफ नर्स, एकाउंट अस्सिटेंट, आूपरेटर, हाउस कीपिंग, सुपरवाइजर, क्वालिटी कंट्रोल, मोल्डिंग हेल्पर, वेल्डिंग मिस्त्री, मार्केटिंग ऑफिसर, स्वीपर, ड्राइवर, ट्रेनी टाटा मोटर, गनमैन, बाउंसर, लेडिज गार्ड, डॉग विथ हैंडलर समेत अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।