Hindi Newsकरियर न्यूज़Job Vacancy personal securities see how to apply Central Institute of Classical Tamil Chennai

पर्सनल सेक्रेटरी समेत आठ पदों पर वैकेंसी, देखें कैसे करना है आवेदन

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, चेन्नई ने विभिन्न श्रेणी के आठ पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पर्सनल सेक्रेरेटरी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर, यूडीसी और...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Thu, 25 July 2019 09:12 AM
share Share

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, चेन्नई ने विभिन्न श्रेणी के आठ पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पर्सनल सेक्रेरेटरी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर, यूडीसी और एलडीसी पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेजनें होंगे। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019 है। 

पर्सनल सेक्रेरेटरी, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो। 
इंग्लिश डिक्टेशन गति 100 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए। जिसके लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा। 
कम्प्यूटर पर डिक्टेशन से ट्रांसक्रिप्शन के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा। 

असिस्टेंट लाइब्रेरियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

स्टेनोग्राफर (ग्रेड-2), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो। 
इंग्लिश डिक्टेशन स्पीड 100 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए। जिसके लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा। 
कम्प्यूटर पर डिक्टेशन से ट्रांसक्रिप्शन के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा। 
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,200 रुपये। 

अपर डिविजन क्लर्क, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 2,400 रुपये। 

लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो। 
कम्प्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रतिमिनट हो। 
इसके साथ कम्प्यूटर पर 10000 की प्रति घंटा की गति हो। 
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1,900 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त पांच पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ टाइपिंग टेस्ट/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। 
  • एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
  • शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है। 
  • डीडी, Director, CICT Chennai के पक्ष में चेन्नई में देय होना चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले वेबसाइट (www.cict.in) पर लॉगइन करना होगा। 
  • होमपेज पर दाईं ओर अनाउंसमेंट सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे विज्ञापन शीर्षक Recruitment of Non-Academic Posts लिंक पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
  • विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। इसके साथ दाईं ओर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ चिपकाएं।
  • इसके बाद आवेदन को एक बार पुन: जांच लें। फिर आवेदन के अंत में डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़कर उसके नीचे स्थान, दिनांक और हस्ताक्षर दर्ज करें। 
  • अब तैयार आवेदन के साथ मांगे गए प्रमाण पत्र, दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों और डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न करें।
  • इन सभी को एक लिफाफे में डालें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिख कर निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 

यहां भेजें आवेदन 
डायरेक्टर,  सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, आईआरटी कैंपस, 100 फीट रोड, तारामनी, चेन्नई-600113

महत्वपूर्ण तिथि 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2019

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.cict.in
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें