रिम्स में 100 सीनियर रेजिडेंट की भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगी नियुक्ति, ये हैं तिथियां
RIMS Ranchi Recruitment : रिम्स में बढ़ते मरीजों की बोझ और सीमित मैनपावर होने के कारण कई बार मरीज को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता है। चिकित्सकों की कमी को दूर करने की कवायद प्रबंधन ने शुरू कर दी है।
रिम्स में बढ़ते मरीजों की बोझ और सीमित मैनपावर होने के कारण कई बार मरीज को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता है। चिकित्सकों की कमी को दूर करने की कवायद प्रबंधन ने शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 3 साल की कार्य अवधि के लिए कुल 100 सीनियर रेसिडेंट की नियुक्ति रिम्स में होगी। विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है। इनमें ट्रॉमा और सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी।
बता दें कि इन पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर 12, 13, 14, 16 और 17 अक्टूबर को साक्षात्कार लिया जाएगा। रिम्स निदेशक कार्यलय में सुबह 930 से 1100 बजे तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
इन विभागों के लिए होगी चिकित्सकों की नियुक्ति
मेडिसीन 06, सायकेट्री 02, पीडियाट्रिक्स 01, स्किन 02, सर्जरी 01, ऑर्थोपेडिक्स 03, न्यूरोसर्जरी 01,पीडियाट्रिक सर्जरी 01, एनेस्थीसिया 07, ऑब्स एंड गायनेकोलॉजी 02, ईएनटी 03, आई 04, रेडियोलॉजी 09, टीबी एंड चेस्ट 03, कार्डियोलॉजी 03, रेडियोथेरपी 04, यूरोलॉजी 01, पीएमआर 03, ब्लड बैंक 01, इमरजेंसी मेडिसिन(ट्रॉमा) 03, रेडियोलोजी(ट्रॉमा) 02, क्रिटिकल केयर(ट्रॉमा) 02, क्रिटिकल केयर(सुपर स्पेशलिटी) 04, एनेस्थीसिया(सुपर स्पेशलिटी) 04, कार्डियक एनेस्थीसिया(सुपर स्पेशलिटी) 03, फिजियोलॉजी 03, बायोकेमिस्ट्री 03, पैथोलॉजी 02, फार्माकोलॉजी 01, माइक्रोबायोलॉजी 02, एफएमटी 06, पीएसएम 02, एनाटॉमी 06।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।