JEE Mains result 2020: जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, 24 में से तेलंगाना के 8 स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल
JEE Main State wise toppers 2020 : जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में 24 छात्र ऐसे रहे जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना के...
JEE Main State wise toppers 2020 : जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में 24 छात्र ऐसे रहे जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना के हैं। तेलंगाना के 8 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। आपको बता दें कि इस बार दिल्ली से पांच स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल हैं, वहीं राज्स्थान के चार और आंध्र प्रदेश के तीन, हरियाणा के दो और गुजरात महाराष्ट्र के एक एक स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
Twenty-four candidates score 100 percentile in JEE (Main) exams; highest eight students from Telangana: National Testing Agency (NTA) pic.twitter.com/6EI3YNwKJ4पिछले साल अप्रैल जेईई मेन परीक्षा के नतीजों की बात करें तो इतने ही स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल थे, हालांकि इनमें तेलंगाना और राजस्थान के स्टूडेंट्स ज्यादा थे। साल 2019 में चार राजस्थान के और चार तेलंगाना के स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। 2019 अप्रैल परीक्षा के लिए 11 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
— ANI (@ANI) September 11, 2020
यहां देखें जेईई मेन टॉपरों की पूरी लिस्ट ( JEE Main 2020 Toppers List )
1. लांडा जितेंद्र – आंध्र प्रदेश
2. थादावर्ती विष्णु श्री साई शंकर – आंध्र प्रदेश
3. वाई एस एस नरसिम्हा नायडू – आंध्र प्रदेश
4. चिराग फालोर- दिल्ली
5. गुरकीरत सिंह -दिल्ली
6. लक्ष गुप्ता -दिल्ली
7. निशांत अग्रवाल- दिल्ली
8. तुषार सेठी – दिल्ली
9. निसर्ग चड्ढा – गुजरात
10. दिव्यांशु अग्रवाल – हरियाणा
11. हर्षवर्धन अग्रवाल – हरियाणा
12. स्वयंवर शशांक चौबे- महाराष्ट्र
13. अखिल अग्रवाल- राजस्थान
14. अखिल जैन — राजस्थान
15. पार्थ द्विवेदी — राजस्थान
16. आर महेन्दर राज- राजस्थान
17. छागरी कौशल कुमार रेड्डी – तेलंगाना
18. दीप्ति यश चंद्रा – तेलंगाना
19. चुक्का तनुजा – तेलंगाना
20. मोरेड्डीगिरी लिकिट रेड्डी – तेलंगाना
21. शशांक अनिरुद्ध – तेलंगाना
22. रोंगला अरुण सिद्धार्थ – तेलंगाना
23. शिव कृष्ण सगी – तेलंगाना
24. वडापल्ली अरविंद नरसिम्हा – तेलंगाना
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी। जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।