Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2020 Toppers List : 24 students score 100 percentile in nta jee mains check jeemain complete list here

JEE Main 2020 Toppers List : ये हैं जेईई मेन के टॉपर जिन्होंने हासिल किए पूरे 100 पर्सेंटाइल

JEE Main 2020 Toppers :  जेईई मेन परीक्षा के नतीजे शुक्रवार देर रात jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए। अभी पेपर-1 (बीटेक/बीई) का रिजल्ट ही जारी किया गया है। पेपर-2 का बाद में जारी किया जाएगा।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 12 Sep 2020 08:06 AM
share Share

JEE Main 2020 Toppers :  जेईई मेन परीक्षा के नतीजे शुक्रवार देर रात jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए। अभी पेपर-1 (बीटेक/बीई) का रिजल्ट ही जारी किया गया है। पेपर-2 का बाद में जारी किया जाएगा। पेपर-1 के परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं।

यहां देखें जेईई मेन टॉपरों की पूरी लिस्ट ( JEE Main 2020 Toppers List )

1. लांडा जितेंद्र – आंध्र प्रदेश
2. थादावर्ती विष्णु श्री साई शंकर – आंध्र प्रदेश
3. वाई एस एस नरसिम्हा नायडू – आंध्र प्रदेश

4. चिराग फालोर- दिल्ली
5. गुरकीरत सिंह -दिल्ली
6. लक्ष गुप्ता -दिल्ली
7. निशांत अग्रवाल- दिल्ली
8. तुषार सेठी – दिल्ली

9. निसर्ग चड्ढा – गुजरात

10. दिव्यांशु अग्रवाल – हरियाणा
11. हर्षवर्धन अग्रवाल – हरियाणा

12. स्वयंवर शशांक चौबे- महाराष्ट्र

13. अखिल अग्रवाल- राजस्थान
14. अखिल जैन — राजस्थान
15. पार्थ द्विवेदी — राजस्थान
16. आर महेन्दर राज- राजस्थान

17. छागरी कौशल कुमार रेड्डी – तेलंगाना
18. दीप्ति यश चंद्रा – तेलंगाना
19. चुक्का तनुजा – तेलंगाना
20. मोरेड्डीगिरी लिकिट रेड्डी – तेलंगाना
21. शशांक अनिरुद्ध – तेलंगाना
22. रोंगला अरुण सिद्धार्थ – तेलंगाना
23. शिव कृष्ण सगी – तेलंगाना
24. वडापल्ली अरविंद नरसिम्हा – तेलंगाना


जेईई मेन के टॉप 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

 गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोविड-19 के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई।

जानें क्या रही कटऑफ ( JEE Main 2020 Cut off ) 
जेईई मेन पेपर 1 कटऑफ 2020 : JEE Main 2020 Cutoffs BTech (paper 1)
कॉमन रैंक लिस्ट ( सीआरएल ): 90.3765335
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) : 70.2435518
ओबीसी - नॉन क्रीमी लेयर -  72.8887969
एससी - 50.1760245
एसटी - 39.0696101
दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) 0.0618524

जेईई रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रकिया
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग के दो मॉक राउंड करेगी। इसके बाद सात काउंसलिंग राउंड होंगे। josaa.nic.in वेबसाइट पर भरे गए विकल्पों के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी। उम्मीदवार मेन मॉक काउंसलिंग के आधार पर जान सकते हैं कि उन्हें कौन सी सीटें मिलेंगी।  

आज से जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन 
जेईई एडवांस के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। जिसके तहत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर 16 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं। जबकि 17 सितंबर तक फीस जमा की जा सकती है। इस परीक्षा में जेईई मेन की परीक्षा के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह परीक्षा देशभर में स्थिति 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की तरफ से किया जाना है। जिसको लेकर आईआईटी दिल्ली ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईआईटी दिल्ली की तरफ से करवाई जा रही जेईई एडवांस का आयोजन 27 सितंबर को किया जाना है। जिसके लिए आईआईटी दिल्ली 21 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी करेगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें