Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2020 Cutoffs for BTech paper 1 : know crl gen ews st sc obc jee mains cut off

JEE Main 2020 Cutoff : जानें क्या है जेईई मेन की कटऑफ

JEE Main 2020 Cutoff : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2020 के नतीजे शुक्रवार देर रात जारी कर दिए। इसमें 24 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। जेईई मेन की...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 12 Sep 2020 08:39 AM
share Share

JEE Main 2020 Cutoff : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2020 के नतीजे शुक्रवार देर रात जारी कर दिए। इसमें 24 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं। जेईई मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

जेईई मेन पेपर 1 कटऑफ 2020 : JEE Main 2020 Cutoffs BTech (paper 1)
कॉमन रैंक लिस्ट ( सीआरएल ): 90.3765335
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) : 70.2435518
ओबीसी - नॉन क्रीमी लेयर -  72.8887969
एससी - 50.1760245
एसटी - 39.0696101
दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) 0.0618524

क्या था पिछले साल का ट्रेंड 
साल 2019 में सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 89.75 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 74.31, वहीं एससी की 54.01 और एसटी की 44.32, इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 78.21 गई थी। वहीं साल 2018 की बात करें तो सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 74 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 45 वहीं एससी की 29 और एसटी की 24 कट ऑफ गई थी।

देश के IIT, NIT और GFTI में एडमिशन के लिए किसी उम्मीदवार को न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने होते हैं। इसके बाद प्रत्येक श्रेणी, शाखा, संस्थान के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी होता है। इसी के अनुसार इन संस्थानों में दाखिला मिलता है। रिजल्ट जारी होने या काउंसलिंग के बाद NTA की तरफ से ऑनलाइन कटऑफ जारी होता है। कटऑफ मैच करने वाले उम्मीदवार अगले स्तर यानी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करते हैं।

ऐसे होगी काउंसलिंग ( josaa counselling ) 
ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग के दो मॉक राउंड करेगी। इसके बाद सात काउंसलिंग राउंड होंगे। josaa.nic.in वेबसाइट पर भरे गए विकल्पों के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी। उम्मीदवार मेन मॉक काउंसलिंग के आधार पर जान सकते हैं कि उन्हें कौन सी सीटें मिलेंगी।  

जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें