Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced Answer Key 2024: JEE Advanced provisional answer key released by iit madras check on jeeadv ac in

JEE Advanced Answer Key 2024: जेईई एडवांस्ड की प्रॉविजनल आंसर की जारी, देखिए jeeadv.ac.in पर

जेईई एडवांस्ड 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड की प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा भाग लिया हो वे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 June 2024 07:34 AM
share Share

JEE Advanced Answer Key 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की प्रॉविजनल आंसर की आज 2 जून को जारी कर दी। जिन छात्रों ने आईआईटी की इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो वे जेईई एडवांस्ड की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान ने छात्रों के प्रश्नपत्र और रिस्पॉन्सशीट पहले ही जारी कर दिए थे। छात्र आगे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन 2024 में टॉप 250000 स्कोर वाले छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी।

जेईई एडवांस्ड में भाग लेने वाले छात्र अब आंसर से मिलान कर सकते हैं कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके विकल्प सही है या नहीं। किसी छात्र को लगता है  कि प्रश्न या विकल्प गलत हैं तो वह एक निर्धारित शुल्क और दस्तावेजों के साथ 3 जून 2024 को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकत है। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय बढ़ेगा नहीं, ऐसे में छात्रों को जल्द ही निर्णय लेना होगा।

जेईई एडवांस्ड की महत्वपूर्ण तिथियां:

परीक्षा तिथ : 26 मई 2024
वेबसाइट पर प्रश्नपत्र जारी होने की तिथि : 26 मई 2024
छात्रों की रिस्पॉन्सशीट जारी होने की तिथि : 31 मई 2024
जेईई एडवांस्ड की आंसर की जारी होने की तिथि : 2 जून 2024
आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि : 2 से 3 जून 2024
फाइनल आंसर की और रिजल्ट : 9 जून 2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें