Hindi Newsकरियर न्यूज़It is mandatory for every teacher of a college or university to take at least 5 classes daily citing UGC rules

कॉलेज विश्वविद्यालय के हर शिक्षक को प्रतिदिन कम-से-कम 5 कक्षाएं लेना अनिवार्य, दिया यूजीसी के नियमों का हवाला

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज-विश्वविद्यालयोंके प्रत्येक शिक्षक रोजाना कम-से-कम 5 कक्षाएं लेने का आदेश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की ज

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 17 Nov 2023 08:38 AM
share Share

राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कार्यरत हर शिक्षक को प्रतिदिन कम से कम पांच कक्षा लेने की अनिवार्यता होगी। इस बाबत शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और कॉलेज प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो शिक्षक इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने कहा है कि हर दिन शिक्षकों द्वारा लिये गये कक्षा की जानकारी कॉलेज प्राचार्य से ली जाएगी। विभाग के पदाधिकारी और कॉलेज प्राचार्यों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में यह जानकारी ली जाएगी। प्राचार्य बताएंगे कि किन-किन शिक्षकों ने पांच कक्षा ली है, किन्होंने नहीं ली। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रावधान के अनुसार शिक्षकों को प्रतिदिन पांच घंटे संस्थान में रहना अनिवार्य किया गया है। इसी के अंतर्गत विभाग ने पांच कक्षा रोज लेने की अनिवार्यता की है।

छुट्टी पर रहने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा असाइनमेंट विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज के कोई भी विद्यार्थी तीन दिनों से अधिक समय के लिए छुट्टी लेते हैं तो उन्हें असाइनमेंट दिया जाएगा। यह कोई प्रोजेक्ट हो सकता है। किताब की समीक्षा और कोई लेख-लेखन आदि का असाइनमेंट दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों में शिक्षा में सुधार को लेकर काफी ज्यादा सक्रियता में है। हाल में बीपीएससी के जरिए करीब एक लाख शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया बहुत ही कम समय में पूरी की है। विभाग अब राज्य के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों को नियमित करने की तैयारी में है जिससे कि की राज्य में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके। वहीं बीपीएससी के जरिए अब 1.22 लाख शिक्षकों की दूसरे चरण की भर्ती भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें