Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Navy Jobs: Golden opportunity for 10th pass to get a job in Indian Navy Agniveer Recruitment apply from 1 July 2024

Indian Navy Jobs: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा मौका, 7 दिन बाद से करें अप्लाई

Indian Navy Jobs: भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष और महिलाओं के लिए वैकेंसी जारी की है। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 June 2024 11:06 AM
share Share

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: भारतीय नौसेना की ओर से एमआर (म्यूजिशियन) के पद पर वैकेंसी जारी की गई है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की जाएगी। एमआर (म्यूजिशियन) के पद के लिए अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

जरूरी तारीखें 
एमआर (म्यूजिशियन) के इस पद के इच्छुक कैंडीडेट्स 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 11 जुलाई तय की गई है। 

आयु सीमा 
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार का जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए। 

सैलरी पैकेज
सेलेक्टेड अग्निवीरों को वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ प्रति माह 30,000 रुपये का पैकेज दिया जाएगा।

पात्रता मापदंड
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से योग्य उम्मीदवार का मैट्रिक परीक्षा पास होना जरूरी है। अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दी गई आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया 
एमआर (म्यूजिशियन) की भर्ती प्रक्रिया के स्टेज-1 के लिए कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट, परीक्षा में पाए गए मार्क्स के आधार पर निकाली जाएगी। स्टेज-1 में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, म्यूजिक स्क्रीनिंग टेस्ट और मेडिकल एक्जामिनेशन देना होगा। स्टेज-1 क्वालीफाई करने वाले कैंडीडेट्स को स्टेज-2 की फाइनल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी, जो आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगी। 
 
इस LINK से करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई? 
आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं
होमपेज पर भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एमआर (म्यूजिशियन) आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें 
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

भारतीय नौसेना एमआर (म्यूजिशियन) भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in को विजिट करें।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें