Indian Army TGC Recruitment 2024: सेना में 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स से कई पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
भारतीय सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन आर्मी ने टीजीसी 140वें कोर्स के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन
Indian Army TGC 140 Recruitment 2024: इंडियन आर्मी ने 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन आर्मी की इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन ओवदन कर सकते हैं। सेना की इस भर्ती का विज्ञापन 10 अप्रैल 2024 को प्रकाशित किया गया है। इंडियन कआर्मी की इस भर्ती में अविवाहित पुरुष जो इंजीनियरिंग में स्नातक हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेना के स्थाई कमिशन से इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों को बतौर ऑफिसर नियुक्ति दी जाएगी। सेना का टीजीसी कोर्स इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून के जरिए शुरू किया जाएगा।
इंडियन आर्मी टीजीसी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, इंडियन आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी की भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन शुरू करने से पहले हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र या इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तें व अन्य जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
आर्मी भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 10 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -09 मई 2024
रिक्तियों की संख्या - 30
इंडियन आर्मी टीजीसी 140 कोर्स से जुड़ी खाब बातें:
नियोक्ता - इंडियन आर्मी
कोर्स - 140 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स
पद - कमिशन्ड ऑफिसर
कमिशन का प्रकार - परमानेंट
कुल रिक्तियां - 30
ऑफिशियल वेबसाइट - joinindianarmy.nic.in
इंडियन आर्मी भर्ती में ऐसे करें आवेदन :
- इंडियन आर्मी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- लेटेस्ट नोटिफिकेशन देखें और आवेदन शर्तें पढें।
- Apply Onlie लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म प्रिव्यू करें और आवेदन सब्मिट करें।
- आवेदन की एक कॉफी प्रिंटआउट कराकर भी अपने पास रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।