Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian army recruitment rally 2021 : sena bharti rally in jammu kashmir for GD Soldier clerk store keeper sipahi 8th 10th 12th pass can apply

सेना भर्ती रैली 2021 : इंडियन आर्मी में सोल्जर जीडी, क्लर्क, स्टोर कीपर समेत कई पदों के लिए आज से करें आवेदन

Indian army recruitment rally 2021 : इंडियन आर्मी जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों के युवाओं के लिए 17 मई से 28 मई के बीच भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली में श्रीनगर, अनंतनाग, बारमूला, पुलवामा,...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 3 April 2021 07:41 AM
share Share

Indian army recruitment rally 2021 : इंडियन आर्मी जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों के युवाओं के लिए 17 मई से 28 मई के बीच भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली में श्रीनगर, अनंतनाग, बारमूला, पुलवामा, कुपवाड़ा, शोपियां, गंदेरबल, बांदीपोरा और कुलगाम के युवा हिस्सा लेंगे। इसके जरिए भारतीय सेना में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास व 10वीं पास) के पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक युवाओं को इस रैली में शामिल होने के लिए 2 अप्रैल से 1 मई 2021 के बीच joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 2 मई से 15 मई के बीच उनके रजिस्टर्ड ईमेलआईडी पर भेजे जाएंगे। 

सिपाही - जनरल ड्यूटी 
- आयु सीमा - 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 

सिपाही टेक्निकल
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर टेक्निकल
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी ।

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास) 
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 

चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा। 
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। 


पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/RALLY_NOTIFICATION_SRINAGAR_2021-22.pdf

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें