Indian Army Recruitment 2024: सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन से 381 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स 2024 के देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर है। देश सेवा का जज्बा और इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भारतीय सेना एसएसी कोर्स 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं
Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स 2024 के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी के इस भर्ती अभियान में कुल 381 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इंडियन आर्मी एसएससी भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि एसएससी कोर्स 2024 के लिए आवेदन करन से पहले आवेदन योग्यता व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
इंडियन आर्मी भर्ती एसएससी कोर्स 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो चुकी है। पात्र अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें पढ़ सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा :
एसएससी (टेक) पुरुष - 350 पद
एसएससी (टेक) महला - 29 पद
डिफेंस कर्मचारियों की विधवाओं के लिए - 2 पद
आवेदन योग्यता :
एसएससी (टेक) : जिन अभ्यर्थियों ने संबंधित विषय या स्ट्रीम से इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स किया हो या इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में हो वे आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्रों को 1 अक्टूबर 2024 को इंजीनियरिंग डिग्री पास करने के सबूत के तौर पर सभी सेमेस्टरों की मार्कशीट और इंजीनियरिंग की डिग्री जमा करानी होगी। वहीं शहीदों की विधवाओं को (नॉ टेक) किसी भी डिसिप्लीन में स्नातक डिग्री रखना जरूरी है।
आयु सीमा - 20 से 27 वर्ष। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 को होगी। अभ्यर्थियों का जन्म 2 अक्टूबर 1997 और 1 अक्टूबर 2004 के बीच हुआ हो। शहीदों की विधवाओं के लिए अधितम 35 वर्ष।
ट्रेनिंग :
आर्मी एसएससी कोर्स 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में होगी। यह ट्रेनिंग 49 सप्ताह की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।