JEE Main देने वालों के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती, इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी, बनेंगे लेफ्टिनेंट
इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं पास छात्रों के लिए इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का बेहतरीन अवसर है।
इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं पास छात्रों के लिए इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का बेहतरीन अवसर है। इन छात्रों का जेईई मेन 2022 में शामिल हुआ होना भी अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर सकेंगे। अविवाहित पुरुष ही इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 15 नवंबर 2022 से शुरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2022 है।
चयनित होने के बाद उम्मीदवारों की पांच साल की ट्रेनिंग होगी। इसमें चार साल का कोर्स करवाया जाएगा। इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी। चार साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा।
योग्यता- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही जेईई मेन 2022 में शामिल हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा- साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल।
चयन प्रक्रिया - आवेदन शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।