Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Army invited applications for 140th technical graduate courses in IMA Dehradun for Engineers at wwwjoinindianarmynicin

इंडियन आर्मी ने मांगे टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन, ये उम्मीदवार भर सकते हैं फॉर्म

भारतीय सेना ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्सेज (टीजीसी-140) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं कैसे भरना है

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 April 2024 09:38 PM
share Share

Indian Army Job 2024: भारतीय सेना ने 140वें टेक्निकल ग्रेड कोर्सेज  (TGC-140) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  भारतीय सेना में परमानेंट कमीशन के इच्छुक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in के माध्यम से  आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती अभियान केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की आखिरी तारीख 9 मई 2024 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे पूरी जानकारी जान लें फिर आगे बढ़ें।

सबसे पहले बता दें,  भारतीय सेना में परमानेंट कमीशन के लिए कोर्स जनवरी 2025 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में शुरू होगा। इस कोर्स के तहत सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियर्स को प्रत्येक में सात सीटें प्रदान की जाती हैं। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर-चार सीटें और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-तीन सीटें हैं। सिलेक्ट हुए  उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर 56,100 से 1,77,500 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई है।

शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है या जो इंजीनियरिंग डिग्री के फाइनल ईयर में हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिग्री के फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं, उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर अपनी इंजीनियरिंग परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। इसी के साथ बता दें, फाइनल ईयर के वे सभी उम्मीदवार जिनकी फाइनल सेमेस्टर परीक्षा 1 जनवरी, 2025 के बाद आयोजित की जाएगी, वे इस पद के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

उम्र सीमा

पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 20साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को  भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन SSB इंटरव्यू  के माध्यम से किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। SSB इंटरव्यू  की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। सही समय पर SSB इंटरव्यू  से संबंधित सभी डिटेल्स को शेयर किया जाएगा। बता दें, आईएमए में ट्रेनिंग 12 महीने के लिए होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद  ट्रेनिंग कैडेट्स को भारतीय सेना में परमानेंट कमीशन प्रदान किया जाएगा।

Indian Army 140th Technical Graduate Course: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-अब होम पेज पर अपनी बेसिक जानकारी  जैसे कि अपना आधार कार्ड, फोन नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 3- अब अपनी रजिस्टर्ड  आईडी और पासवर्ड के साथ आवेदन फॉर्म तक पहुंचें और फिर इसे भरना शुरू कर दीजिए।

स्टेप 4-आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स जमा करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें।

स्टेप 5- अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।

स्टेप 6- इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें। अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसमें दी गई सभी जानकारियों को पढ़ लें, कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है।

स्टेप 7- अब आप आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें