Indian Army SSC Recruitment 2024:आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, ऐसे भरना है फॉर्म
अगर आप ग्रेजुएट हैं और भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इंडियन आर्मी ने एनसीसी एसपीएल एंट्री 56 कोर्स (पुरुष और महिला) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया
Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ने एनसीसी एसपीएल एंट्री 56 कोर्स (पुरुष और महिला) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को 8 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एनसीसी एसपीएल एंट्री 56 कोर्स (पुरुष और महिला) के लिए आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
सबसे पहले बता दें, एनसीसी एसपीएल एंट्री 56 कोर्स (पुरुष और महिला) के तहत कुल 55 शॉर्ट सर्विस कमीशन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। वहीं कॉलेज के लास्ट ईयर में पढ़ने वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की अनुमति दी गई है, बशर्ते उन्होंने तीन/चार साल के डिग्री कोर्सेज के पहले दो/तीन वर्षों में क्रमशः न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। जो उम्मीदवार लंबे समय से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके लिए ये सुनहरा मौका है।
यहां देखें जरूरी तारीख
भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in. पर जारी है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2024 थी, लेकिन अब इसे 8 मार्च, 2024 तक यानी पूरे एक महीने तक आगे बढ़ा दिया है। बता दें, ऑनलाइन आवेदन 08 जनवरी, 2024 से शुरू कर दिए गए थे।
Indian Army SSC Posts: इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: ‘Officer Entry Application/Login’ पर क्लिक करें और फिर ‘Registration’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मांगी गई जानकारी के साथ भरना शुरू करें।
स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, डैशबोर्ड पर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें। फिर ‘Officers Selection - Eligibility’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और मांगी गई जानकारी के साथ भरना शुरू करें। सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।