इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए रात डेढ़ बजे से एंट्री, सूर्योदय बाद शुरू होगी दौड़
Indian Army Agniveer Bharti : मुजफ्फरपुर में इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती को लेकर 10 जुलाई से चक्कर मैदान में दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्मी भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर इसकी तैयारी में जुट गया है।
मुजफ्फरपुर में इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती को लेकर 10 जुलाई से चक्कर मैदान में दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्मी भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर इसकी तैयारी में जुट गया है। शारीरिक दक्षता जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को रेस कोर्स से चक्कर मैदान में प्रवेश की अनुमति होगी। डेढ़ बजे रात के बाद अभ्यर्थियों को बैचिंग एरिया में प्रवेश मिलेगा। वहीं सूर्योदय के बाद दौड़ शुरू कर दी जाएगी। करीब 200-250 अभ्यर्थियों का बैच बनाकर 1600 मीटर की दौड़ लगवाई जाएगी। दौड़ के लिए आर्मी भर्ती बोर्ड ने रनिंग ट्रैक का निर्माण भी शुरू कर दिया है। गुरुवार को रनिंग ट्रैक के ऊपर से घास की कटिंग की गयी।
मालूम हो कि, 10 से 19 जुलाई के बीच अग्निवीर बहाली की प्रक्रिया की जाएगी। 11 से मेडिकल जांच भी चक्कर मैदान में ही होगी। जिला प्रशासन बहाली के लिए तमाम सुविधाएं सेना को उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर बीते दिन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों को बहाली से संबंधित जिम्मेदारी भी सौंप दी है।
रांची में सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से
रांची में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इस आयोजन को लेकर गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार और अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें रिक्रूटिंग रांची के निदेशक कर्नल भोला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर कर्नल विकास भोला ने कहा कि जिले के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना हमारा लक्ष्य है। ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो कर अपना भविष्य बनाएं। यह हमारी प्राथमिकता है। बैठक के दौरान कर्नल भोला ने कहा एसडीओ और अपर जिला दंडाधिकारी से रैली के दौरान मौलिक सुविधा सहित अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर जिला प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान कर्नल विकास भोला ने रैली में भाग लेने वाले युवाओं को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड में भर्ती स्थल की चौतरफा सुरक्षा, रैली स्थल ग्राउंड में सीजीआई शीट बैरिकेडेड क्षेत्र, रैली ग्राउंड, 1.6 किमी रन एरिया और निर्धारित विश्राम क्षेत्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मेडिकल कवर और रैली स्थल पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को तैनात करने को कहा। रैली के दौरान हर दिन सुबह 4 बजे से उम्मीदवारों की किसी भी चोट/बीमारी के मामले में देखभाल करने सहित अन्य सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया।
सेना भर्ती के दौरान दलालों से रहें दूर एसडीओ
सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दलालों से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि भर्ती पूरे पारदर्शिता तरीके से होती है। भर्ती प्रक्रिया की सभी अर्हता पूरा नहीं करने वाले किसी भी अभ्यर्थी की भर्ती किसी भी हालत में नहीं हो सकती। उन्होंने उम्मीदवारों से दलालों से दूर रहने और उनके किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।