आईआईटी तिरुपति में 34 पदों पर बहाली, देखें कैसे करना है आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) तिरुपति ने रेगुलर स्टाफ के कुल 34 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है।...
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) तिरुपति ने रेगुलर स्टाफ के कुल 34 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
पदों का विवरण -
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष।
- केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू या किसी प्रतिष्ठित निजी संस्था में असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कम से कम 8 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 50 वर्ष।
- वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।
असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष और कम से कम आठ साल काम करने का अनुभव।
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक या समकक्ष और कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव।
- उम्र सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
- वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष और कम से कम आठ साल काम करने का अनुभव।
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक या समकक्ष और कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव।
- उम्र सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
- वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
सेफ्टी ऑफिसर, पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सेफ्टी इंजीनियरिंग की डिग्री या समकक्ष।
- अक्यूपेशनल सेफ्टी (व्यावसायिक सुरक्षा) में एडवांस डिप्लोमा के साथ केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू या किसी प्रतिष्ठित निजी संस्था में सेफ्टी ऑफिसर के तौर पर 15 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
- वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।
जूनियर टेक्निकल सुप्रीन्टेंडेंट (केमिकल इंजीनियरिंग), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष।
- किसी केमिकल इंजीनियरिंग लैब में कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- मासिक वेतन : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
जूनियर टेक्निकल सुप्रीन्टेंडेंट (कंप्यूटर साइंस), पद-03 (सामान्य-01, ईडब्ल्यूएस-01, ओबीसी -01)
योग्यता
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या समकक्ष या कंप्यूटर साइंस में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए।
- कंप्यूटर नेटवर्क/सिस्टम के साथ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर में कम से कम पांच सास काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- सिस्को/रेडहैट/ओरेकल/एआरएम/आईबीएम/वीएमवेयर या समकक्ष सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- मासिक वेतन : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
जूनियर टेक्निकल सुप्रीन्टेंडेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद-03 (सामान्य-01, ओबीसी -01, एसटी-01)
योग्यता
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष।
- किसी इलेक्ट्रिकल लैब में कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- मासिक वेतन : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
स्टाफ नर्स, पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीएससी इन नर्सिंग की डिग्री और दो साल काम करने का अनुभव। या
- नर्सिंग में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा और नर्स व मिडवाइफ के रूप में कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव।
- उम्र सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- मासिक वेतन : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
सीनियर टेक्निशियन, पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- 12वीं के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई से दो साल का कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही कम से कम आठ साल काम करने का अनुभव हो।
- उम्र सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- मासिक वेतन : 29,200 से 92,300 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन (केमिकल इंजीनियरिंग), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- 60 फीसदी अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन (फिजिक्स), पद-01 (ओबीसी)
योग्यता
- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स में बैचलर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन (केमिस्ट्री), पद-01 (एसटी)
योग्यता
- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में बैचलर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन (सिस्टम्स), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बीएससी/बीसीए या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन (प्लंबर), पद-01 (ओबीसी)
योग्यता
- 12वीं के बाद आईटीआई से प्लंबर ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ दो साल का कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही दो साल काम करने का अनुभव भी हो।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिशियन), पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- 12वीं के बाद आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ दो साल का कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर लाइब्रेरी टेक्निशियन, पद-01 (एससी)
योग्यता
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के बाद न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स इन लाइब्रेरी साइंस या मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्र सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
डिप्टी रजिस्ट्रार, पद-02 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू या किसी प्रतिष्ठित निजी संस्था में प्रशासनिक पद पर कम से कम पांच साल काम करने अनुभव होना चाहिए।
- आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष।
- वेतनमान : 78,800 से 2,09,000 रुपये।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद-05 (सामान्य-03, ओबीसी-01, एससी-01)
योग्यता
- अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष।
- एक जिम्मेदार सुपरवाइजर के तौर पर कम से कम आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए, इसमें कम से कम 3 साल पे बैंड 2 के पद पर कार्यरत रहे हों।
- आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष।
- वेतनमान : 78,800 से 2,09,000 रुपये।
जूनियर सुप्रीन्टेंडेंट, पद- 03 (सामान्य)
योग्यता
- आर्ट्स, साइंस, ह्यूमेनिटीज या कॉमर्स से फर्स्ट डिविजन के साथ ग्रेजएशन की डिग्री
- प्रशासनिक क्षेत्र में कम से कम छह साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- एमएस ऑफिस एप्लीकेशन (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल) की अच्छी जानकारी हो।
- आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट, पद-06 (सामान्य -03, ओबीसी 02, एससी-01)
योग्यता
- कंप्यूटर की जानकारी और न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ बैचलर डिग्री।
- आयु सीमा ) अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
जूनियर हिन्दी असिस्टेंट ग्रेड 1, पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ हिन्दी विषय से ग्रेजुएट। साथ में अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय रे रूप में होना चाहिए। या ग्रेजुएशन में परीक्षा देने का माध्यम अंग्रेजी रहा हो।
- किसी विश्वविद्यालय या सरकारी संस्थान में हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद करने का कम से कम तीन साल का अनुभव हो।
- हिन्दी और अंग्रेजी की टाइपिंग आती हो।
- आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
- वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, पद-01 (सामान्य)
योग्यता
- मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री।
- मिलिट्री/पुलिस/फायर फाइटिंग ट्रेनिंग या एनसीसी से ट्रेनिंग ली हो।
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए और छोटी गाड़ियां/बाइक चलानी आती हो।
- आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
- वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
जरूरी सूचना : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पद पर आवेदन करने पर अलग-अलग आवेदन करना होगा और आवेदन शुल्क भी अलग-अलग जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क : 200 रुपये।
आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना है।
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आईआईटी तिरुपति की वेबसाइट http://iittp.ac.in/recruitment पर जाएं।
- वहां आपको Staff Recruitment हेडलाइन के नीचे To Apply Online का लिंक दिखेगा।
- यहां Click here विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस नए पेज पर Create new account टैब पर क्लिक करें
- अपना यूजरनेम और ईमेल एड्रेस भरने के बाद नीचे दिए गए Create new account टैब पर क्लिक करें।
- इसके आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर पासवर्ड बनाने का दिशा-निर्देश भेज दिया जाएगा।
- फिर Request new password टैब पर क्लिक करके पासवर्ड बनाएं। इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर ऑनलाइन फॉर्म भरें और मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
इन दस्तावेजों की जरूरत -
- 10वीं और 12वीं की मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट
- डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, मास्टर्स की डिग्री और सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाणपत्र (इसमें 10वीं का मार्क्सशीट भी मान्य है)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ( असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए)
- अनुभव प्रमाणपत्र
- वर्तमान नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2019
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।