IIT Madras campus Placements: जानें इंजीनियरिंग डिजाइन के सबसे हाई सीटीसी और पिछले 5 सालों के कुल ऑफर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटी-एम) ने 2006 में इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट को शुरू किया था, तब से लेकर अब तक इसके प्लेसमेंट में जॉब ऑफर और सीटीसी में लगातार वृद्धि हुई है। सबसे प
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटी-एम) ने 2006 में इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट को शुरू किया था, तब से लेकर अब तक इसके प्लेसमेंट में जॉब ऑफर और सीटीसी में लगातार वृद्धि हुई है। सबसे पहले बात करते हैं इंजीनियरिंग डिजाइन की, इस इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री मिलती है, जो ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल डिज़ाइन और रोबोटिक्स में खास होती है। अगर एवरेज सीटीसी के बात करें तो हर साल एवरेज सीटीसी बढ़ा है, कम नही हुआ है। 2017-18 में इस विभाग के स्टूडेंट्स का ऐवरेज सीटीसी 11.99 लाख रुपए सालाना हुआ करता था, लेकिन अब यब बढ़कर पिछले साल 2021-22 तक 20.55 लाख रुपए सालाना हो गया है। हालांकि कैंपस प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट में थोड़े अपस् और डाउन्स आए।
इस डिपार्टमेंट के कुल जॉब ऑफर की बात करें तो 2017-18 में कुल 48 जॉब ऑफर आए, जो अगले साल बढ़कर 2018-19 में 51 हो गई है, लेकिन 2019-2020 में कुल ऑफर घटकर 50 और फिर 2020-2021 में 39 हो गई। इसके पीछे कोविड महामारी एक वजह हो सकती है। 2021-22 में सीटों की कुल संख्या फिर से बढ़कर 61 हो गई। इंजीनियरिंग डिज़ाइन डिपार्टमेंट के टॉप रिक्रूटर की बात करें तो, यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो, क्वालकॉम, जेपी मॉर्गन चेज़, मैकिन्से एंड कंपनी और कोहेसिटी जैसी कंपनियां आई। आईआईटी-मद्रास के आंकड़ों की मानें तो 2021-22 में इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट का प्लेसमेंट 74 फीसदी था, यानी यहां के 74 फीसदी स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई थी। इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग का न्यूनतम पैकेज 7.5 लाख रुपये सालाना और अधिकतम पैकेज 2021-22 में 54.12 लाख रुपये सालाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।