IIT Kanpur : कैम्पस प्लेसमेंट के पहले दिन 485 छात्रों मिले अच्छी सैलरी वाले जॉब ऑफर
आईआईटी कानपुर के छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव के पहले ही दिन कमाल कर दिया। यहां प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन सोवार को 485 छात्रों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए
Campus Placement 2023: आईआईटी में कैम्पस प्लेसमेंट का वार्षिक मेला शुरू हो चुका है। यहां करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा कंपनियां मेधावी छात्रों का चयन कर रही हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की इस प्लसेमेंट ड्राइव 2023 के पहले दिन 485 छात्रों को अच्छी सैलरी वाले जॉब ऑफर दिए गए। आईआईटी ने बताया कि इस बार प्लेसमेंट में पहले दिन प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) में 485 छात्रों को उनकी पसंदीदा जॉब मिली।
खासतौर से 216 छात्रों ने ट्रेडिशनल हायरिंग मेथड्स को पार कियया और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कंपनियों के जॉब ऑफर प्राप्त किए। इसके अलावा 12 छात्रों ने बड़े पैकेज के अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर प्राप्त किए।
आईआईटी कानपुर में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन छात्रों का चयन करने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, नवी, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वॉलकॉम और ड्यूश बैंक रहे।
संस्थान के प्रोफेसर एस गनेशन ने पहले दिन की उपलब्ध को बयान करते हुए कि संस्थान को इस बात पर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि वह अपने छात्रों को हाई-क्वॉलिटी की शिक्षा और करियर में अवसर सफलता पूर्वक उपलब्ध कराने में प्रतिबद्ध है। जैसे ही हम प्रगति कर रहे हैं, वैसे ही आईआईटी कानपुर अपने छात्रों को उनके पसंदीदा फील्ड में बेहतरी बनाने के लिए उत्कृष्ट पोषण और एक माहौल उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हो रहा है। उन्होंने संस्थान की ओर से जॉब ऑफर पाने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और आने वाले दिनों में प्लेसमेंट में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।
आईआईटी कानपुर की प्लसेमेंट इकाई के अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि, 'हम प्लेसमेंट में सफल होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हैं। साथ ही अभूतपूर्व जॉब ऑफर पाने वाले छात्रों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं और इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों को उनके सपोर्ट और हमारे प्रतिभावान छात्रों के भविष्य को आकार देने लिए आभार प्रकट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।