IIIT Bhagalpur : ट्रिपल आईटी में एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई शुरू
IIIT Bhagalpur : भागलपुर ट्रिपल आईटी में एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई शुरू हो गई है। पहले सत्र में एमटेक में 19 और पीएचडी में 20 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है। सोमवार से ऑनलाइन नियमित कक्षाएं शुरू हो गयी...
IIIT Bhagalpur : भागलपुर ट्रिपल आईटी में एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई शुरू हो गई है। पहले सत्र में एमटेक में 19 और पीएचडी में 20 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है। सोमवार से ऑनलाइन नियमित कक्षाएं शुरू हो गयी है। पीआरओ डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि रविवार को ही ऑनलाइन छात्रों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभागाध्यक्ष और एकेडमिक इंचार्ज के द्वारा कोर्स की रूपरेखा की जानकारी एमटेक और पीएचडी करने वाले छात्रों को दी।
पीआरओ ने बताया कि छात्रों को सिलेबस और कक्षाओं की सारी जानकारी, ऑनलाइन रहने के समय आदि की सूचनाएं दी गयी है। इस दौरान छात्रों को यह भी बताया गया कि किस तरह वे अपनी पढ़ाई और शोध कार्यों को बेहतर कर सकते हैं। ट्रिपल आईटी में पहली बार एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई शुरू होने से अब परिसर में शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। कोरोना को देखते हुए दोनों विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन की जा रही है। मंत्रालय के निर्देश के बाद आगे ऑफलाइन कक्षाएं खोली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।