Hindi Newsकरियर न्यूज़IAF Agniveer Recruitment: Last date of Air Force Agniveer recruitment application is near apply before July 5

IAF Agniveer Recruitment : वायुसेना अग्निवीर भर्ती आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, 5 जुलाई से पहले करें आवेदन

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून को श

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 July 2022 06:32 PM
share Share
Follow Us on

IAF Agniveer Recruitment : भारतीय वायुसेना में अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों पास अभी भी वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन का मौका है। अभ्यर्थी 5 जुलाई 2022 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 रखी गई है। एयरफोर्स में पहले चरण में अग्निवीरवायु की 3500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती किए जाने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में उपयुक्त ट्रेड में समायोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के शुरू होने के एक सप्ताह के अंदर ही 2.70 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। 5 जुलाई के बाद इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच हुआ हो। अगर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरण पास कर लेता है तो एनरोलमेंट के दौरान अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी। 


IAF भर्ती शैक्षणिक योग्यता :

- आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या 
50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक 
या 
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स। 

साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आवेदन शुल्क - 250 रुपये , फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।


आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए। वह सीना 5 सेमी फुला सके।

ऐसे करें आवेदन :
- https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller/showSignIn पर जाएं।
- रजिस्टर्ड अभ्यर्थी साइन इन करें। जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, वह न्यू यूजर पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स भरें। ईमेल व एसएमएस पर आया ओटीपी डालें। ईमेल पर पासवर्ड आएगा। 
- ईमेल आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर साइन करें। अब नया पासवर्ड बनाना होगा। 
- नया पासवर्ड बनने के बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें