Hindi Newsकरियर न्यूज़IAF Agniveer Bharti : CASB air force candidates found easy questions in English Physics Maths answer key

अग्निवीर बनने को अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित से जंग जीतने पहुंचे युवा, आसान सवालों से खिले चेहरे

वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए बुधवार को अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित व रीजनिंग से जंग जीतने पूरी तैयारी के साथ युवाओं की टीम पहुंची। पेपर में आए आसान सवालों से अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरWed, 18 Jan 2023 09:20 PM
share Share
Follow Us on

वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए बुधवार को अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित व रीजनिंग से जंग जीतने पूरी तैयारी के साथ युवाओं की टीम पहुंची। पेपर में आए आसान सवालों से अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती ने अभ्यर्थियों को परेशान जरूर किया। ठंड होने के बावजूद अभ्यर्थियों को सिर्फ प्रवेशपत्र ले जाने की अनुमति मिली। उन्हें टोपी, मफलर, ग्लव्स, घड़ी आदि को बाहर ही रखना पड़ा। कई परीक्षा केंद्रों पर सिक्के तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

शहर में बुधवार को वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई। 24 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज समेत शहर में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर 300-300 छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर एयरफोर्स कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा में सम्मिलित होने कानपुर के अलावा लखनऊ, मेरठ, झांसी, बरेली, भोपाल, अलीगढ़, ग्वालियर, जबलपुर, नोएडा, कानपुर देहात, उन्नाव से भी आए थे। वायुसेना अग्निवीर की इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया था। छात्र-छात्राओं ने एक्स व वाई ग्रुप में परीक्षाएं दी।  पेपर देने के लिए करीब डेढ़ से दो घंटे पहले ही छात्रों को केंद्र में प्रवेश दे दिया गया था। 

परीक्षा को लेकर किसने क्या कहा: 
पेपर काफी आसान रहा। कुछ सवालों ने ही परेशान किया। उम्मीद है परीक्षा क्वालीफाई हो जाएगी। अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना है। 
अनुष्का विश्वकर्मा

परीक्षा केंद्र में सिर्फ प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व दो फोटो के साथ ही अंदर जाने दिया गया। किसी भी तरह का सिक्का या अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी। 
रीता यादव

पेपर ठीक आया था। परीक्षा केंद्र पर भी अच्छा इंतजाम था। एयरफोर्स के नियमानुसार प्रवेशपत्र के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
देवेंद्र यादव

कुछ सवालों को छोड़कर सभी प्रश्नपत्र काफी आसान रहे। 60 मिनट का प्रश्नपत्र था, जिसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। चयन की उम्मीद पूरी है। 
कपिल शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें