Hindi Newsकरियर न्यूज़HPPSC Recruitment 2023: Himachal Pradesh Public Service Commission has released the notification of Administrative Services Examination see details

HPPSC Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया, देखिए डिटेल्स

HPPSC HPAS Recruitment Exam Notification 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशानिक सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। एचपीपीएससी की इस

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 May 2023 06:31 PM
share Share
Follow Us on

HPPSC HPAS Recruitment Exam Notification 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशानिक सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। एचपीपीएससी की इस प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

एचपीपीएससी एचएएस 2023 परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त कुल 11 पदों के लिए किया जाना है। इस पद के लिए वेतनमान ( 56,100 से 1,77,500) रुपए प्रतिमाह निर्धारित हैं। अभ्यर्थियों  को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन शर्तें व अन्य डिटेल्स के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

एचपीपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 18 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जून 2023


रिक्तियों का ब्योरा -
कुल पद - 11
प्रशासनिक कर्मचारी - 9 पद
एचपी पुलिस सेवा - 2 पद

आवेदन योग्यता -
एचपीपीएससी की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है।

आयु सीमा : एचपीपीएससी की इस वैकेंसी लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट मिलेगी।

परीक्षा शुल्क :
एचपीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित हैं। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग व अन्य आरक्षित वर्ग  को मात्र 100 रुपए देने होंगे।

चयन प्रक्रिया :
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए राज्यभर के विभिन्न शहरों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराइ्र जाएगी। इस परीक्षा में दो पेपर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके साथ मुख्य परीक्षा में भी सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें