Hindi Newsकरियर न्यूज़HPBOSE HP Board 12th Result 2020 : himachal board class 12 result will be declared today check hp 12th result topper marks updates

HPBOSE HP Board 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

HPBOSE 12th Result 2020 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एचपीबीओएसई) आज 12वीं कक्षा का परिणाम ( HP Board Class 12 Result 2020 ) जारी हो गए हैं। एचपीबीओएसई अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 June 2020 03:26 PM
share Share

HPBOSE 12th Result 2020 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एचपीबीओएसई) आज 12वीं कक्षा का परिणाम ( HP Board Class 12 Result 2020 ) जारी हो गए हैं। एचपीबीओएसई अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की । जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो hpbose.org से नतीजे चेक कर सकते हैं। परीक्षा में कुल 76.07 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है। इस साल  11017 स्टूडेंट्स 12वीं में फेल हुए हैं, वहीं 9391 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। टॉप 10 मेरिट लिस्ट में इस बार 83 स्टूडेंट्स जिसमें 46 सरकारी स्कूल के बच्चे हैं और 37 प्राइवेट स्कूल के बच्चे हैं। इस बार साइंस में कुल्लु साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन धालपुर के प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। कॉमर्स में गर्वेमेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेघा गुप्ता ने टॉप किया है। उन्होंने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कॉमर्स में दूसरा स्थान पाया है अंबिका विक्रम ने। अंबिका एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन की छात्रा हैं। उन्होंने 96.8% अंक हासिल किए हैं।

आर्ट्स में श्रुति कश्यप, गर्वेमेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामपुर ने आर्ट्स में टॉप किया है। उन्होंने 98.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सुशांत चौहान रहे हैं। उन्होंने 97.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च के बीच शेड्यूल की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने कुछ पेपर रद्द कर दिए थे। इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के चलते उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी देरी हुई। रिजल्ट की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकेंगे।

HPBOSE 12th result 2020: यूं कर सकेंगे चेक
hpbose.org पर जाएं। 
HPBOSE 12th result 2020 लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट पेज खुलने पर रोल नंबर समेत मांगी गई सभी डिटेल्स डालें।
सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

HPBOSE 10th Result 9 जून को हुआ था जारी
हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस बार 68.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। कांगड़ा की तनु ने 98.71 फीसदी हासिल कर परीक्षा में टॉप किया। गोपाल नगर के न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र क्षितिज शर्मा ने 98.56% मार्क्स हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे- वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनिषा शर्मा, तीनों के 98.43 फीसदी मार्क्स थे। हिमाचल बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 104323 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 70571 विद्यार्थी पास हुए। 5,617 छात्र-छात्राएं की कंपार्टमेंट आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें