Delhi High Court: जारी हुए JJA/रिस्टोरर मुख्य परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक
Delhi High Court: दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूनियर न्यायिक सहायक / रिस्टोरर भर्ती 2020 (Junior Judicial Assistant/Restorer Recruitment 2020) के पद के लिए मुख्य परिणाम जारी किया...
Delhi High Court: दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूनियर न्यायिक सहायक / रिस्टोरर भर्ती 2020 (Junior Judicial Assistant/Restorer Recruitment 2020) के पद के लिए मुख्य परिणाम जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह delhihighcourt.nic.in. से परिणाम देख सकते हैं।
बता दें, परीक्षा -2020 का आयोजन 19 सितंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा अंग्रेजी भाषा की मुख्य (वर्णनात्मक) थी।
19 सितंबर, 2021 को स्टेज- II मुख्य (वर्णनात्मक) अंग्रेजी भाषा की परीक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवारों को स्टेज- III (क्वालीइंग स्टेज) लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट 10 मिनट तक चलेगा और उम्मीदवार की न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट का आकलन करने के लिए कंप्यूटर टेस्ट आयोजित किया जाएगा। अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट 2022 के मार्च में जल्द ही आयोजित किया जाएगा, हालांकि, सटीक तारीख अभी तक जारी नहीं की गई है।
Delhi High Court JJA/ Restorer Main exam: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in. पर जा सकते हैं।
स्टेप 2- 'ROLL NO. WISE COMPLETE RESULT OF STAGE - II: MAIN (DESCRIPTIVE) EXAMINATION OF ENGLISH LANGUAGE OF JUNIOR JUDICIAL ASSISTANT / RESTORER (OPEN) EXAMination' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
स्टेप 4- अब भविष्य के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय जेजेए / रिस्टोरर मेन्स रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।