हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 47 वर्ष बाद बने डिग्रीधारक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी डिग्रीधारक बन गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित हर घर ध्यान कार्यक्रम में कुलपति प्रो योगेश सिंह ने 47 वर्ष बाद मनोहर लाल को डिग्री प्रदान की। मनोहर लाल ने बत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी डिग्रीधारक बन गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित हर घर ध्यान कार्यक्रम में कुलपति प्रो योगेश सिंह ने 47 वर्ष बाद मनोहर लाल को डिग्री प्रदान की। मनोहर लाल ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के विद्यार्थी रहे हैं। 1972 में उन्होंने स्नातक किया था। 47 वर्ष बाद डिग्री मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह अपने गांव के प्राथमिक स्कूल, हाई स्कूल और रोहतक के कॉलेज तो गए, लेकिन उनका सपना था कि अपनी मातृ संस्था दिल्ली विश्वविद्यालय में भी एक बार जरूर जाएं।
उन्होंने बताया कि 1972 से 1980 तक वह दिल्ली में रहे और यहीं से जीवन को देश सेवा की दिशा मिली। 1980 में आरएसएस का प्रचारक बनने के बाद कभी उन्हें तनाव नहीं हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि अगर प्रारंभिक जीवन में ही दिशा तय कर लोगे तो भविष्य बेहतर ही रहेगा।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने मुख्यातिथि के तौर पर व्याख्यान देते हुए कहा कि डिग्री लेना और नौकरी लगना ही जीवन का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, जीवन को विशाल दृष्टिकोण से देखें। जीवन का विशाल दृष्टिकोण न होने पर लोग आत्महत्या की ओर बढ़ते हैं। जब हम सिर्फ अपने बारे में सोचने लगते हैं और सबसे कट जाते हैं तो तनाव का दरवाजा खुलता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि अगर कोई तनावग्रस्त व्यक्ति नजर आए तो उससे बात जरूर करें। ऐसे माहौल का निर्माण करें कि दुखी व्यक्ति का दुख दूर हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।