हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की बढ़ेगी सैलरी, परीक्षा देकर बन सकेंगे सुपरवाइजर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिये नववर्ष आगमन पर कई तोहफों का ऐलान किया है। खट्टर ने कहा कि 31 दिसम्बर, 2021 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर एक...
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिये नववर्ष आगमन पर कई तोहफों का ऐलान किया है। खट्टर ने कहा कि 31 दिसम्बर, 2021 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर एक लाख रुपये तथा सहायक को 50 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने इसके साथ ही मासिक मानदेय में सितम्बर 2020 से 400 रु और सितम्बर 2021 से 450 रूपये की बढ़ोतरी करने और दो साल (वर्ष 2019-20 और 2020-21) का बकाया देने तथा कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में काम करने के लिए सभी आंगनवाड़ी वर्कर को 1000-1000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं चंडीगढ़ में आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर हुई बैठक के दौरान की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में किसी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा। बल्कि राज्य सरकार प्रदेश में आंगनवाड़ी के साथ क्रेच खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इन क्रैच में बच्चों के लिए और भी बेहतर सुविधाएं होंगी। इन क्रैच में भर्ती के लिए नए उम्मीदवारों के साथ आंगनवाड़ी वर्करों को भी मौका मिलेगा। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर को भविष्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना होने की स्थिति में दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। योजना के तहत 12 रुपये प्रति माह प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
खट्टर ने हाल ही में एक दुर्घटना में झज्जर जिले की दो आंगनवाड़ी वर्कर की मृत्यु की सूचना सुनकर मौके पर ही उन्हें तुरंत दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। आंगनवाड़ी वर्कर को लिखित परीक्षा के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति हेतु नीति लाई जाएगी। सरकार का प्रयास है कि आंगनवाड़ी भी आधुनिक हों और बच्चों के लिए और बेहतर सुविधाएं शुरू की जाएं। इसी उद्देश्य से सभी आंगनवाड़ी वर्कर को विभाग की ओर से एक-एक मोबाइल फोन दिया जाएगा ताकि वे पोषण ट्रैकर एप पर अपनी आंगनवाड़ी से सम्बंधित संपूर्ण डाटा रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट रखें। इसके लिए उन्हें प्रशक्षिण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोद्योगिकी के उपयोग से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आती है और किसी प्रकार की गड़बड़ी की सम्भावना पर भी विराम लगता है।
आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और उनकी मांगे मानने पर श्री खट्टर और श्रीमती ढांडा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से प्रदेश में हजारों आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और वे इसी तरह जम्मिेदारी से अपने कर्तव्यों का नर्विहन करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।