Hindi Newsकरियर न्यूज़Happy Teachers Day 2021: 5 September Teachers Day pay respect to your teacher with these best wishes and Images

Happy Teacher's Day 2021: आज शिक्षक दिवस पर इन बेस्ट शुभकामना संदेश से अपने शिक्षक को दें सम्मान

Happy Teachers day 2021:भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को सम्मान देते हैं। शिक्षक ही छात्रों के जीवन में रोशनी लाते हैं...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Sep 2021 12:31 AM
share Share

Happy Teachers day 2021:भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को सम्मान देते हैं। शिक्षक ही छात्रों के जीवन में रोशनी लाते हैं और उन्हें सही-गलत में भेद समझाते हैं। शिक्षक का ज्ञान ही हमें समाज में एक अच्छा नागरिक बनाती है।इस दिन लोग अपने शिक्षकों को बधाई संदेश बेजकर उनके प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करते हैं। आप भी इस मौके पर अपने शिक्षकों को करें विश, इन मैसेज इमेज और कोट्स के साथ दें सम्मान-

हमें शिक्षित करने के लिए 
अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं,
 हम उसके सदा आभारी रहेंगे।
शिक्षक दिवस की बधाई।

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था,
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझ पर भरोसा नहीं था,
 आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखाई मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, 
लेकिन जब भी कहता हूं दिल से कहता हूं।
हैप्पी टीचर्स डे।

गुरु तेरे उपकार का 
कैसे चुकाऊं मोल
 होवे है कीमत हीरे-मोती की 
पर गुरु होवे है अनमोल
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 
कभी प्यार से कभी डांट से, 
जीवन जीना हमें सिखाते। 
Happy Teacher's day

टीचर का मतलब होता है T-टेलेंट
E-एजुकेशन
A-एटीट्यूट
C-कैरेक्टर
H-हॉर्मनी
E-एफिशिएंट
R-रिलेशन

Happy Teachers day 2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें