Gujarat Paper Leak: कक्षा 10वीं का हिंदी का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Gujarat Paper Leak: गुजरात में शनिवार को कक्षा 10वीं का हिंदी का पेपर लीक हो गया, जब छात्र परीक्षा हॉल के अंदर उसी परीक्षा का प्रयास कर रहे थे। जवाबों के सेट के साथ पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अ
Gujarat Paper Leak: गुजरात में शनिवार को कक्षा 10वीं का हिंदी का पेपर लीक हो गया, जब छात्र परीक्षा हॉल के अंदर उसी परीक्षा का प्रयास कर रहे थे। जवाबों के सेट के साथ पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब पेपर लीक की जांच गुजरात शिक्षा बोर्ड करेगा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राज्य में पेपर लीक के लगातार मामलों को लेकर, कांग्रेस गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस ने कहा, "पहले केवल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होते थे, अब कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी उसी दायरे में आ रही हैं।"
आपको बता दें, गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो गई थी। जबकि GSEB कक्षा 12 की वोकेशनल परीक्षा 4 अप्रैल 2022 से आयोजित की गई।
GSEB बोर्ड परीक्षा 12 अप्रैल, 2022 को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए और 9 अप्रैल, 2022 को कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए समाप्त होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।