Govt School admission: सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी दाखिला के लिए एक मार्च से मिलेंगे फॉर्म
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश स्तर की नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिला के लिए एक मार्च से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश स्तर की नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिला के लिए एक मार्च से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली में रहने वाले बच्चे आवेदन करने के पात्र होंगे।
निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सर्वोदय विद्यालयों में दाखिले को लेकर फॉर्म स्कूल में उपलब्ध होंगे। स्कूल से सभी कार्य दिवसों में 15 मार्च तक फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं। सुबह की पाली वाले स्कूलों में 8:30 से 11:30 बजे तक और शाम की पाली वाले स्कूलों में दोपहर 2:30 से लेकर शाम 5:30 तक फॉर्म उपलब्ध होंगे। प्रवेश स्तर की कक्षा में दाखिले संबंधी सूचना और सीट की जानकारी स्कूल द्वार पर उपलब्ध होगी। दाखिले के लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क होंगे। आवेदन में कोई कमी होने पर उसकी सूचना 18 मार्च को नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी। आवेदन संबंधी कमियों को दूर करने के लिए अभिभावक स्कूल समय में 20 और 21 मार्च को आ सकते हैं। 22 मार्च को स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों और अभिभावकों की उपस्थिति में ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। दाखिले के लिए चयनित छात्रों की सूची सुबह की पाली वाले स्कूलों में 24 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम की पाली वाले स्कूलों में दोपहर तीन बजे लगेगी। स्कूलों में दाखिला 25 से 31 मार्च तक होंगे। अगर कोई सीट खाली बचती है तो प्रतीक्षा सूची के दाखिला एक से पांच अप्रैल तक होंगे।
दाखिला के लिए यह दस्तावेज जरूरी
- दिल्ली नगर निगम और स्थानीय निकाय द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र, आंगनबाड़ी रिकॉर्ड।
- बच्चे का एक पासपोर्ट साइज का फोटो।
- निवास प्रमाणपत्र के लिए कोई भी दस्तावेज (राशन कार्ड, अभिभावक वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, फोन बिल, अभिभावक या बच्चे के नाम पर बैंक पासबुक, बच्चे या अभिभावक में किसी का आधार कार्ड)।
- जाति प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
- दाखिला होने के छह महीने के अंदर बच्चे का टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा।
दाखिला को लेकर सीट आरक्षित
- 15 फीसदी सीट एससी उम्मीदवार के लिए।
- 7.5 फीसदी सीट एसटी उम्मीदवार के लिए।
- 3 फीसदी सीट दिव्यांग के लिए।
- 2 फीसदी सीट शिक्षा निदेशालय के वार्ड कर्मचारियों के लिए।
दाखिला के लिए यह होगी उम्र
- नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए 31 मार्च 2023 को तीन वर्ष पूरी हो चुकी हो।
- केजी कक्षा में दाखिला के लिए 31 मार्च 2023 को चार वर्ष उम्र पूरी हो चुकी हो।
- पहली कक्षा में दाखिला के लिए 31 मार्च 2023 को पांच वर्ष उम्र पूरी हो चुकी हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।