शिक्षकों के खाली पदों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी सरकार, इंटर कॉलेज अतिथि शिक्षकों के मानदेय पर उठा सवाल
विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत ही निर्दल समूह की ओर से इंटर कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षकों का मुद्दा उठाया गया। राज बहादुर सिंह चंदेल ने मांग की कि व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय निश्चत क
विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत ही निर्दल समूह की ओर से इंटर कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षकों का मुद्दा उठाया गया। राज बहादुर सिंह चंदेल ने मांग की कि व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय निश्चत किया जाए। यदि वे योग्य हैं तो उनके ही कॉलेजों में खाली पदों पर समायोजित किया जाए। जवाब में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षकों को पहले 50 रुपये प्रति पीरियड मिलता था। केंद्र ने योजना बंद कर दी। तब से राज्य सरकार यह वहन कर रही है।
उसके बाद 2018 में अतिथि विशेषज्ञ योजना शुरू की है। इसमें इंटर में प्रति पीरियड 500 रुपये और अधिकतम 15000 रुपये प्रति माह दिया जाता है। हाईस्कूल में प्रति पीरियड 400 रुपये और अधिकतम प्रतिमाह 12000 रुपये दिया जाता है। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मंत्री से कहा कि शिक्षकों को खाली पदों पर समायोजित करने की मांग की गई है, इस पर विभाग से एक रिपोर्ट मंगवा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।