Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news: Preparations to increase the quota of fire warriors in army IAF from 25 percent to 50 percent

अच्छी खबर: सेना में अग्निवीरों का कोटा 25 फीसदी से 30 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी

रक्षा मंत्रालय सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को स्थाई करने का कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की योजना बना रहा है। ऐसा हुआ तो अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 07:24 AM
share Share

रक्षा मंत्रालय अग्निवीरों के स्थायी किए जाने के प्रतिशत को बढ़ाकर 50 करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पिछले साल लागू की गई अग्निवीर योजना में चार वर्ष के बाद 25 फीसदी तक जवानों को एक परीक्षण प्रक्रिया के बाद स्थायी करने का प्रावधान है, जबकि शेष 75 फीसदी को एक तय राशि के साथ सेवा से अलग कर दिया जाएगा। थल, जल और नभ तीनों सेना में यही प्रक्रिया अपनाई गई है। तीनों सेनाओं में अग्निवीरों के पहले बैच आ चुके हैं।

सूत्रो के अनुसार, योजना में सुधार को लेकर अनेक सुझाव सेनाओं की ओर से मिले हैं। खासकर नौसेना और वायुसेना का कहना है कि चार साल में 75 फीसदी प्रशिक्षित अग्निवीरों को घर भेजने से उसे नुकसान है, जैसे ही वे तकनीकी कार्य में दक्ष होंगे, उनका सेवाकाल पूरा हो जाएगा। नौसेना और वायुसेना में ज्यादातर सैनिक तकनीक कार्य करते हैं। थल सेना में भी काफी शाखाओं में जवानों को तकनीकी कार्य करना होता है। सूत्रों ने कहा कि सुझाव पर विचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें