Hindi Newsकरियर न्यूज़Gehlot Government gift to Bikaner Ayurveda college Dairy College and English Medium School will open

बीकानेर को गहलोत सरकार की सौगात, खुलेंगे आयुर्वेद व डेयरी कॉलेज और इंग्लिश मीडियम स्कूल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए बीकानेर को कई सौगातें दीं। बजट भाषण में उन्होंने यहां मिनी फूड पार्क बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीकानेर में आयुरवेद और...

Pankaj Vijay एजेंसी, जयपुरWed, 24 Feb 2021 04:55 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए बीकानेर को कई सौगातें दीं। बजट भाषण में उन्होंने यहां मिनी फूड पार्क बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीकानेर में आयुरवेद और डेयरी महाविद्यालय भी खोले जाएंगे जिसमें योग एवं नेचुरोपैथी का अध्ययन कराया जाएगा। जिले में यह पहला आयुर्वेद महाविद्यालय होगा। इसके साथ ही बीकानेर में डेयरी महाविद्यालय भी स्थापित होगा जो वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधीन होगा।

गहलोत ने बजट में घोषणा करते हुए बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एक नया 50 बैड का आईसीयू बनाने की घोषणा की। प्रदेश में कोरोना काल में हुई परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने बीकानेर सहित अन्य संभाग मुख्यालयों में भी आईसीयू स्थापित करने की घोषणा की है। इसके अलावा बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों ख्बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, खाजूवाला, लूनकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, श्रीकोलायत, के विधायक एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में स्थापित करेंगे। 
      
अंग्रेजी माध्यम के स्कूल
इसके साथ ही बीकानेर के पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित होंगे। एक हजार नये सेवा केंद्र स्थापित किये जायेंगे, इसमें भी कुछ केंद्र बीकानेर में स्थापित होंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने बजट को जोरदार तरीके से स्वागत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें