Hindi Newsकरियर न्यूज़Enrollment in MBBS after September 30 is valid says Supreme Court bceceb stray round choice filling starts

BCECEB : NEET MBBS में 30 सितंबर के बाद का नामांकन वैध- सुप्रीम कोर्ट

बीसीईसीई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एमबीबीएस की बची सीटों पर दाखिले के लिए मेधा सूची जारी की है। एमबीबीएस स्ट्रे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग एक नंवबर 2023 से शुरू होगा। बची हुई सीटों पर नामांकन 1

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाWed, 1 Nov 2023 08:31 AM
share Share

एमबीबीएस कोर्स में 30 सितंबर के बाद नामांकन लेने वाले छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एनएमसी ने 30 सितंबर बाद के नामांकन को अमान्य करार दिया था। इसकी वजह से बिहार सहित कई राज्यों के हजारों छात्रों का नामांकन प्रभावित हो गया था। लेकिन, कोर्ट के आदेश के बाद उनके नामांकन पर कोई संकट नहीं रह गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सत्र 2023-24 के लिए नामांकन लेने की छूट भी नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को दी है। बची हुई सीटों ( स्ट्रे वैकेंसी राउंड) पर नामांकन होगा। बता दें कि तीसरे चरण में बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 860 छात्रों को सीटें आवंटित हुई थीं, जिनमें 804 छात्रों ने एमबीबीएस में नामांकन लिया था।

बीसीईसीईबी से मेधा सूची
बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीयन हो चुका था। इसकी मेधा सूची 31 अक्टूबर देर रात जारी कर दी गई। मेधा सूची के अनुसार च्वाइस फिलिंग एक से तीन नवंबर तक कर सकते हैं। औपबंधिक सीट आवंटन पांच नवंबर को होगा। प्रमाण पत्रों का सत्यापन छह व सात नवंबर को किया जाएगा। 8 से 15 नवंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। गौरतलब है कि बिहार के मेडिकल कॉलेजों में तीसरे चरण में एक से चार अक्टूबर तक 804 छात्रों का नामांकन हुआ था। इसके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड में नामांकन रोक दिया गया था। अब स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत नया पंजीयन कराया जाएगा। नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए पंजीयन विंडो खुल गई है।

नामांकन के लिए जमा करने होंगे 50 हजार रुपये
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के नियम में बदलाव किया है। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को नया पंजीयन कराना होगा। इसके लिए छात्रों को 50 हजार रुपये जमा करना होगा। अगर सीट आवंटन के बाद नामांकन नहीं लेते हैं तो यह राशि वापस नहीं की जाएगी। वर्ष 2024 में आयोजित नीट यूजी में भी शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। अगर नामांकन लेते हैं तो यह राशि वापस कर दी जायेगी। वहीं, तीसरे राउंड या स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट आवंटन के बाद नामांकन नहीं लिये हैं तो स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी में वैसे छात्र शामिल नहीं होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें